JKPSC vacancy 2023: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां जानें आवेदन सहित पूरी डिटेल…

JKPSC vacancy 2023: Recruitment for the posts of Medical Officer जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2023 / 02:30 PM IST,
    Updated On - August 13, 2023 / 02:33 PM IST

JKPSC vacancy 2023: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। भर्ती के संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक के कुल 247 पद भरे जाएंगे। मेडिकल अफसर के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Read more: खून में है देशभक्ति…! हाथ में तिरंगा लेकर पुलिस अधिकारी ने देशभक्ति गाने पर किया शानदार डांस

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से योग्य कैंडिडेट्स को मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक के 247 पदों पर भर्ती किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों को 27 अगस्त से 29 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार करने का अवसर मिलेगा। 17 सितंबर को भर्ती परीक्षा हो सकती है।

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

JKPSC vacancy 2023: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं पीएचसी के लिए आवदेन शुल्क की छूट है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले OM वर्ग के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष, PHC के लिए 42 वर्ष, SC/ST के लिए 43 वर्ष। संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read more: मुस्लिम समाज के युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, शांति की कामना की और दिए ये संदेश 

ऐसे करें अप्लाई

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उम्मीदवार इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
  • आखिरी में फॉर्म को सबमिट कर एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें