CG Vanrakshak Bharti 2024
NIA Recruitment 2024: नई दिल्ली। गृह मंत्रालय में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- I और अपर डिवीजन क्लर्क के पदों बंपर भर्तियां निकाली है। गृह मंत्रालय भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन ध्यान से पढ़ लें।
बता दें कि चयनित उम्मीदवार देश में कहीं भी काम करेगा। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों पर बहाली की जाएगी। एमएचए भर्ती के लिए उम्मीदवार 2 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
असिस्टेंट- 07 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-I-24 पद
अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी)- 09 पद
असिस्टेंट- चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -6 के तहत 35,400 रुपए से 112400 रुपए तक भुगतान किया जाएगा।
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)- चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल– 4 के जरिए 25500 रुपये से 81100 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी।
स्टेनोग्राफर ग्रेड- I- चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल – 6 के जरिए 35400 रुपए से 112400 रुपए सैलरी के तौर पर दिया जाएगा।
NIA Recruitment 2024: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट को पास किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तमाम संबंधित योग्यता होनी चाहिए।