Jobs Alert: यहां है जबरदस्त रोजगार के अवसर, रिक्त पदों को भरने के लिए नहीं मिल रहे लोग

Jobs Alert: People are not getting to fill the vacant posts यहां है जबरदस्त रोजगार के अवसर, रिक्त पदों को भरने के लिए नहीं मिल रहे लोग

Jobs Alert: यहां है जबरदस्त रोजगार के अवसर, रिक्त पदों को भरने के लिए नहीं मिल रहे लोग

need immigrants

Modified Date: November 29, 2022 / 03:31 pm IST
Published Date: November 17, 2022 6:34 pm IST

People are not getting to fill the vacant posts: हेलसिंकी। बढ़ती उम्र के कारण पैदा होने वाली नौकरी की रिक्तियों को भरने के लिए फिनलैंड को अगले 28 वर्षों में हर साल 50,000 से अधिक अप्रवासियों की जरूरत है। देश के तकनीकी उद्योग ने ये बात कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रौद्योगिकी फिनलैंड ने बुधवार को कहा कि अकेले यह उद्योग, जो फिनलैंड में सबसे महत्वपूर्ण निर्यात क्षेत्र है, को अगले 10 वर्षों में 130,000 नए लोगों की जरूरत होगी।

Read more: बाल निकेतन में मचा हडकंप, 15 साल की किशोरी ने बंद कमरे में किया कुछ ऐसा कि… 

 ⁠

People are not getting to fill the vacant posts: इनमें से केवल आधे ही सेवानिवृत्त लोगों की जगह लेंगे, जिसका अर्थ है कि अगले दस वर्षों में निर्यात उद्योग में हजारों नौकरियों के पद खाली होंगे। लगभग 1,800 टेक उद्योग कंपनियों के एक संघ, टेक्नोलॉजी फिनलैंड के अध्यक्ष जाको एस्कोला ने कहा, फिनलैंड में लोग बूढ़े हो रहे हैं और देश पर कर्ज भी बढ़ता जा रहा है, जिससे सब कुछ उल्टा पुल्टा हो रहा है।

Read more: Hina Khan ने डीप नेक गाउन में करवाया बोल्ड फोटोशूट 

एस्कोला ने कहा कि अगर फिनलैंड में पर्याप्त कामकाजी उम्र के लोग नहीं हैं, तो कल्याणकारी राज्य को बनाए नहीं रखा जा सकता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में