जूनियर ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर की भर्ती, 1,42,400 तक सैलरी, जल्द करें आवेदन

जूनियर ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर की भर्ती, 1,42,400 तक सैलरी, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:20 AM IST

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने हिन्दी ट्रांसलेटर के 283 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 25 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए निकली भर्ती, 30 जुलाई तक …

जूनियर ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर के पद पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को लेवल 6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसके तहत वेतनमान 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये प्रति माह तक होगा। वहीं, सीनियर ट्रांसलेटर को लेवल 7 के अनुसार 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।

पढ़ें- NEET, JEE Main 2020 की परीक्षाएं स्थगित, मानव संसाधन विकास मंत्रालय…

283 पदों में 275 पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के लिए रखे गए हैं जबकि 8 पद सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के लिए हैं। इसके लिए पहला पेपर 6 अक्टूबर 2020 को होगी. वहीं, इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट दूसरी परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरा पेपर 31 जनवरी 2021 को होगा।

पढ़ें- प्रोफेसर-असिस्टेंट प्रोफेसर समेत लाइब्रेरियन के 266 पदों पर निकली भ…

पहले पेपर में हिन्दी और अंग्रेजी के 1-1 नंबर के 100-100 सवाल होंगे। इसके अलावा दूसरे पेपर में निबंध और पत्र लेखन शामिल होगा। इसके लिए आवेदन कर रहे उम्मीद्वार की आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए।