Uttarakhand Police Constable Bharti 2024
रजनी कांत तिवारी, मैनपुरी। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षियों के 60244 पदों पर भर्ती को लेकर करणी सेना ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के जिलाध्यक्ष उदित प्रताप सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में पुलिस विभाग में आरक्षियों के 60244 पदों पर भर्ती की अधिसूचना में सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है जो कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ सीधा सीधा भेदभाव है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में 5 साल बाद कांस्टेबल भर्ती निकली है, जिससे कई उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं, उन्हें भी इसमें शामिल होने का मौका दिया जाए।
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके तहत बोर्ड ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18-22 वर्ष आयु सीमा रखी है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं को 3 वर्ष एवं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने की मांग
करणी सेना के जिलाध्यक्ष उदित प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की हैं कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाए।उदित प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो करनी सेना उग्र आंदोलन करेगी इस दौरान शंकर सिंह भदौरिया, शिवम चौहान, पीयूष राठौर, विष्णु चौहान, मोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।