SAGES Recruitment 2025 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित / Image: IBC24 Customized
नई दिल्ली: KVS Recruitment 2025 Notification शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जी हां केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। केंद्रीय विद्यालय में 7000 से अधिक पद खाली है। हालांकि अभी इस संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है कि भर्ती के लिए कब तक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
KVS Recruitment 2025 Notification दरअसल बुधवार को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने एक सवाल का लिखित जवाब पेश करते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय में 7765 पद खाली है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि नवोदय विद्यालय समिति में 4323 ज्यादा शिक्षकों की कमी है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकती है।
जयंत चौधरी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 7,765 और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में 4,323 टीचरों की कमी है यानी कुल 12,088 पद रिक्त हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में 143 और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) में 60 पद भी खाली पड़े हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि स्कूलों में स्टाफ की कमी कितनी बड़ी समस्या बन गई है।
राज्यमंत्री ने बताया कि ये रिक्तियां कई वजहों से आई हैं। नए स्कूल खुलने, टीचरों की रिटायरमेंट, इस्तीफे, प्रमोशन, ट्रांसफर या फिर दूसरी डिपार्टमेंट्स में उनकी डेपुटेशन की वजह से ये जगहें खाली हुई हैं। साथ ही स्कूलों के अपग्रेडेशन ने भी इस समस्या को बढ़ाया है, लेकिन अच्छी बात ये है कि सरकार इन पदों को भरने के लिए लगातार कोशिश कर रही है और भर्ती प्रक्रिया नियमों के तहत चल रही है।
सरकार का कहना है कि वो इन खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की कोशिश करेगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए। अभी के लिए पढ़ाई बिना बाधा चलती रहे इसलिए अस्थायी तौर पर संविदा टीचरों को नियुक्त किया जा रहा है। ये टीचर बच्चों को पढ़ाने में मदद कर रहे हैं जब तक कि परमानेंट स्टाफ की भर्ती पूरी नहीं हो जाती।