Donald Trump Deal with Pakistan: पाकिस्तान से ट्रंप की दोस्ती हुई और गहरी, दोनों देशों के बीच हुई खास डील, क्या भारत को होगा नुकसान?

Donald Trump Deal with Pakistan: पाकिस्तान से ट्रंप की दोस्ती हुई और गहरी, दोनों देशों के बीच हुई खास डील, क्या भारत को होगा नुकसान?

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 01:56 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 02:08 PM IST

Donald Trump Deal with Pakistan: पाकिस्तान से ट्रंप की दोस्ती हुई और गहरी / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • अमेरिका और पाकिस्तान के बीच समझौता
  • भारत पर 25% आयात शुल्क
  • रूसी सामान पर अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: Donald Trump Deal with Pakistan अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है और कहा है कि अमेरिका “विशाल तेल भंडार” विकसित करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करेगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रंप पाकिस्तान में किस विशाल तेल भंडार की बात कर रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान ‘कभी’ भारत को तेल बेच सकता है। ट्रंप ने बुधवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेगा।’

Read More: CG News: अब ग्राम पंचायतों को निर्विवाद नामांतरण-बंटवारे का अधिकार, तहसील कार्यालयों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, पंचायत मंत्री ने बैठक में लिया फैसला

Donald Trump Deal with Pakistan उन्होंने कहा, ‘हमने उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जानता है, शायद वे किसी दिन भारत को तेल बेचेंगे!’ अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर पाकिस्तान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पाकिस्तान फिलहाल अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पश्चिम एशिया से तेल आयात करता है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि तकनीकी विशेषज्ञता और धन की कमी के कारण विशाल अपतटीय भंडारों का बड़े पैमाने पर दोहन नहीं हो पाया है। देश इन भंडारों का दोहन करने के लिए निवेश को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है।

इससे कुछ घंटे पहले ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने तथा रूसी सैन्य उपकरणों व ईंधन की खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को ‘अत्यंत कठोर व फिजूल’ बताया। ट्रंप ने कहा, ‘सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा।’

Read More: MP Renuka Chowdhury on Malegaon Case: ‘हिंदू आतंकवादी हो सकते हैं’ मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सभी आरोपियों के बरी होने के बाद ये क्या बोल गईं कांग्रेस सांसद

इससे पहले दिन में उन्होंने कई बार भारत द्वारा लगाए गए शुल्क के बारे में बात की और ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) समूह में भारत की सदस्यता का उल्लेख किया। उन्होंने ब्रिक्स को ‘अमेरिका विरोधी’ बताया। भारत के साथ बातचीत को लेकर एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत से बात कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘…देखते हैं, हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं।’ उन्होंने भारत के शुल्क को ‘दुनिया के सबसे ज़्यादा शुल्क में से एक’ बताया। वहीं भारत ने कहा कि उसने द्विपक्षीय व्यापार को लेकर ट्रंप के बयान पर ‘ध्यान दिया’ है और सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है।

एक बयान में कहा गया, ‘भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।’ ट्रंप ने शुल्क लागू करने की तारीख एक अगस्त तय की है।

Read More: Korba Food Poisoning News: कोरबा में फिर दो की मौत.. रात में की थी चिकन पार्टी, सुबह सास और दामाद ने तोड़ा दम, फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला

ट्रंप और पाकिस्तान के बीच हुए तेल समझौते में क्या है खास?

इस समझौते के तहत अमेरिका पाकिस्तान के 'विशाल तेल भंडार' को मिलकर विकसित करेगा, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह भंडार किस स्थान पर स्थित है।

क्या ट्रंप का यह समझौता भारत पर असर डालेगा?

हां, ट्रंप ने भारत पर 25% शुल्क और रूसी सैन्य ईंधन की खरीद पर जुर्माना लगाने की घोषणा की है, जिससे भारत-अमेरिका व्यापार पर असर पड़ सकता है।

ट्रंप के बयान में BRICS का जिक्र क्यों किया गया?

ट्रंप ने BRICS को “अमेरिका विरोधी” बताते हुए भारत की सदस्यता पर अप्रसन्नता जताई है। उनका मानना है कि BRICS देशों की नीतियां अमेरिका के हितों के खिलाफ हैं।

क्या ट्रंप ने भारत से बातचीत की संभावना जताई है?

जी हां, उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार पर बातचीत कर रहा है, लेकिन साथ ही भारत की शुल्क नीति को “दुनिया में सबसे ज्यादा” बताया है।

क्या भारत सरकार ने ट्रंप के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

भारत ने कहा है कि उसने ट्रंप के बयानों को 'नोटिस' किया है और उसके प्रभावों का अध्ययन कर रहा है। भारत निष्पक्ष और संतुलित व्यापार समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है।