Goverment Teacher Jobs: इस राज्य में निकली शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, मिलेगी आकर्षक सैलरी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन करने वालों की मिनिमम एज 18 वर्ष और मैक्सिमम एज 44 वर्ष निर्धारित की गई है। अगर आप शिक्षक भर्ती की परीक्षा देना चाहते है तो इस लेख की बाकी जानकारी भी जरूर पढ़ लीजिए।

Goverment Teacher Jobs: इस राज्य में निकली शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, मिलेगी आकर्षक सैलरी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

MP Government Jobs 2022

Modified Date: November 29, 2022 / 12:08 am IST
Published Date: August 25, 2022 6:37 am IST

Goverment Teacher Jobs: इस राज्‍य में शिक्षकों के लिए सैकड़ों भर्तियां आई है। ये भर्तियां पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), आर्ट टीचर (Art Teacer), स्‍कूल असिसटेंट (School Assistant) और म्‍यूजिक टीचर (Music Teacher) के लिए निकाली गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। आवेदन शुल्‍क 500 रुपये होगा। आवेदन करने वालों की मिनिमम एज 18 वर्ष और मैक्सिमम एज 44 वर्ष निर्धारित की गई है। अगर आप शिक्षक भर्ती की परीक्षा देना चाहते है तो इस लेख की बाकी जानकारी भी जरूर पढ़ लीजिए।

किस पद के लिए कितनी वैकेंसी?

स्‍कूल असिसटेंट ( स्‍पेशल एजुकेशन ) – 81
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) – 31
पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) – 176
अन्‍य – 214

कौन बैठ सकता है परीक्षा में

1. अगर आप पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास मास्‍टर डिग्री ( Master Degree) और बी. एड. ( B.Ed ) होना जरूरी है.
2. अगर आप ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास स्‍नातक डिग्री यानी किसी विषय में ग्रेजुएशन ( Graduation) की डिग्री और बी. एड. होना जरूरी है.
3. अगर आप स्‍कूल असिसटेंट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास स्‍पेशल एजुकेशन में स्‍नातक डिग्री होना आवश्‍यक है.

 ⁠

आवेदन फॉर्म की महत्‍वपूर्ण तारीखें

1. आंध्र प्रदेश सरकार के स्‍कूल शिक्षा विभाग ने 22 अगस्‍त 2022 को नॉटिफिकेशन जारी किया था.
2. इस वेबसाइट पर जाकर आप http://cse.ap.gov.in 25 अगस्‍त से 18 सितंबर 2022 तक आवदेन कर सकते हैं.
3. वेबसाइट पर आप 17 अक्‍टूबर 2022 से ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट दे सकेंगे.
4. हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड 6 अक्‍टूबर 2022 से वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
5. शिक्षक भर्ती परीक्षा 23 अक्‍टूबर 2022 को होगी.

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में