(NIACL Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: NIACL Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपको बड़ी खुशखबरी देने वाली है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने 550 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
दरअसल, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 550 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को मेट्रो शहरों में 90,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
NIACL द्वारा जारी इस भर्ती में कई तरह के पद शामिल हैं।
जनरलिस्ट – 193 पद
रिस्क मैनेजर – 50 पद
ऑटोमोबाइल इंजीनियर – 75 पद
लीगल स्पेशलिस्ट – 50 पद
AO (हेल्थ के लिए) – 50 पद
अकाउंट्स स्पेशलिस्ट – 25 पद
IT स्पेशलिस्ट – 25 पद
बिजनेस एनालिस्ट – 25 पद
कंपनी सेक्रेटरी – 2 पद
एक्चुरियल स्पेशलिस्ट – 5 पद
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। कोई भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स) से डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है।
SC/ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल की छूट
OBC वर्ग को आयु सीमा में 3 साल की छूट
PwBD अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को 50,925 रुपये की बेसिक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते मिलाकर कुल वेतन मेट्रो शहरों में लगभग 90,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है। यह वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित किया गया है। साथ ही, मेडिकल सुविधाएं, इंश्योरेंस कवर और छुट्टियों का लाभ भी दिया जाएगा।
NIACL भर्ती में दो चरणों की परीक्षा होगी-
फेज-1 (प्रीलिम्स) – स्क्रीनिंग टेस्ट (इसमें क्वालिफाई करने वाले फेज-2 एग्जाम देंगे)
फेज-2 (मेन परीक्षा) – अंतिम मेरिट इसी पर आधारित होगी
इन परीक्षाओं में उम्मीदवार की विषय संबंधी जानकारी और स्किल्स का आंकलन किया जाएगा।
SC/ST और PwBD वर्ग के लिए शुल्क – 100 रुपये
अन्य सभी वर्गों के लिए शुल्क – 850 रुपये
फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे।