SBI Amrit Vrishti Scheme| Photo Credit: IBC24 File
SBI Clerk Recruitment: क्या आप भी SBI में क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं और आवेदन करने से रह गए हैं तो परेशान न हों, एसबीआई ने क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को तीन दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 10 दिसंबर किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करने से रह गए हैं या आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो वे SBI के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए कुल 8283 खाली पदों को भरा जाएगा।
आवेदनकर्ता की योग्यता व उम्र सीमा
SBI में क्लर्क पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष के 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कितना होगा आवेदन शुल्क
SBI में क्लर्क पदों में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के कैंडिडेट से लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के संबंधित अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई
कैसे होगा चयन
आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 में किया जा सकता है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 में किया जा सकता है। परीक्षा 100 नंबरों की सीबीटी मोड में होगी।