Police Recruitment 2021: रद्द हुई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दोबारा जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानिए भर्ती से जुड़ी अपडेट

Police Recruitment 2021: रद्द हुई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दोबारा जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानिए भर्ती से जुड़ी अपडेट

  •  
  • Publish Date - October 2, 2021 / 02:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:31 AM IST

Police Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस में पुरुष कांस्टेबल भर्ती के लिए नई तारीखों का एलान कर दिया है। कांस्टेबल HSSC की वेबसाइट पर जारी की गई नई परीक्षा शेड्यूल के अनुसार,भर्ती परीक्षा 28 अक्तूबर से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 अक्तूबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

read more: अमेरिका में कोरोना से 7 लाख मौत, मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से ज्यादा, बीते 3 माह का आंकड़ा भयावह
गौरतलब है कि HSSC द्वारा पुरुष कांस्टेबल के 5500 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 7 और 8 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जानी थी। लेकिन, 7 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के वायरल होने के बाद आयोग द्वारा 7 अगस्त को आयोजित की गई परीक्षा और 8 अगस्त की निर्धारित परीक्षा, दोनों को रद्द कर दिया गया।

read more: हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिये 30 खिलाड़ियों को चुना
पुरुष कॉन्स्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच होगी। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक कांस्टेबल (जीडी) भर्ती विज्ञापन संख्या – 04/2020 के  अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्तूबर 2021 (गुरुवार), 29 अक्तूबर 2021 (शुक्रवार) और 31 अक्तूबर 2021 (रविवार) को हरियाणा के विभिन्न जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से 12 बजे दोपहर तक होगी और इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे है का है। वहीं दूसर शाम 3 बजे से 4:30 बजे तक होगी और इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 1 बजे है।