Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें किस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें किस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 12:56 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 12:56 PM IST

Punjab Police Recruitment 2024

Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतार कर रहे युवाओं का इंताजार अब खत्म हुआ। पंजाब पुलिस द्वारा डिस्ट्रिक्ट पुलिस और आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 1700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 29 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में होगी जो 4 अप्रैल 2024 तक सबमिट कर सकेंगे।

Read More: Brihaspati Kavach Path: गुरूवार के दिन पूजा के समय करें ये उपाए, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी 

कुल 1746 पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि डिस्ट्रिक्ट कैडर में कुल 970 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें से 317 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। ठीक वैसे ही आर्म्ड पुलिस कैडर में कॉन्स्टेबल के 776 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा,  जिनमें से 253 पद महिलाओं के लिए विज्ञापित किए गए हैं। वैसे ही घोषित कुल 1746 रिक्तियों में से 570 वेकेंसी फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व घोषित की गई हैं।

Read More: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: क्या आपके खाते में भी नहीं आई किसान सम्मान निधि की राशि? तो ये हो सकती है गलती 

योग्यता मापदंड

Punjab Police Recruitment 2024: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं पंजाब राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें