Railway Board Recruitment 2025 || Image- IBC24 News File
Railway Board Recruitment 2025: नई दिल्ली: रेलवे में अलग अलग पदों पर भर्ती के साथ सरकार नौकरी का सपना संजोये युवाओं के लिए अब मौका आ चुका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), पूर्वी रेलवे (RRC ER) और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने मिलकर कुल 10,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इनमें 10वीं, 12वीं, ITI और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास युवा उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पोस्ट शामिल हैं।
READ MORE: Sawan Somwar 2025: सावन का आखिरी सोमवार आज, इस विधि से करें पूजा, महादेव होंगे प्रसन्न
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway), कोलकाता डिवीजन ने वर्ष 2025 के लिए 3115 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही उसके पास राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
पूर्वी रेलवे (RRC ER) द्वारा लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेवल-2 पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है या फिर 10वीं पास उम्मीदवार जिनके पास NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI या NAC प्रमाणपत्र है, वे भी आवेदन के पात्र हैं। वहीं लेवल-1 पदों के लिए केवल 10वीं पास या 10वीं के साथ ITI/NAC प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में टेक्नीशियन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी। अब उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6238 पद भरे जाएंगे, जिसमें टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए 183 पद आरक्षित हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में B.Sc. (Physics/Electronics/Computer Science/IT/Instrumentation) या BE/B.Tech या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा शामिल है।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने वर्ष 2025 में 1010 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए केवल ITI प्रमाणित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी, जिससे योग्य और मेहनती उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता जांचने के बाद आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।