IND vs ENG 5th Test Highlights: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आखिरी टेस्ट.. इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर, भारत को चार विकेट की दरकार..

इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर, भारत को चार विकेट की दरकार

IND vs ENG 5th Test Highlights: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आखिरी टेस्ट.. इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर, भारत को चार विकेट की दरकार..

IND vs ENG 5th Test Highlights || Image- ESPN Cricket

Modified Date: August 4, 2025 / 06:43 am IST
Published Date: August 3, 2025 10:41 pm IST

IND vs ENG 5th Test Highlights: लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का रोमांचक पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल रविवार को खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। दिन का खेल रोके जाते समय इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी जबकि भारत को चार विकेट की दरकार है। इस समय जैमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जैमी ओवरटन ने खाता नहीं खोला था।

READ MORE: भारत और इंग्लैंड के रोमांचक टेस्ट में खराब रोशनी और बारिश के कारण रुकावट

जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट पर 339 रन बना लिये है। इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे है। चोट के कारण पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं करने वाले क्रिस वोक्स हालांकि ड्रेसिंग रूम में चोटिल हाथ में स्लिंग लगाये टेस्ट टीम की जर्सी में दिखे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

 ⁠

READ ALSO: भावना और यात्री ने अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक पक्के किए

IND vs ENG 5th Test Highlights: मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चाय के विश्राम के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की उम्मीदें जगा दी है। इंग्लैंड चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 317 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन कृष्णा ने जेकब बेथल और जो रूट को आउट कर रोमांच बढ़ा दिया। रूट ने 105 रन बनाये। उन्हें दिन के शुरुआती दो सत्र में हैरी ब्रुक का शानदार साथ मिला। ब्रुक ने 98 गेंद में 111 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा रूट के साथ 195 रन की साझेदारी कर मैच पर इंग्लैंड का दबदबा कायम किया।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown