Bihar Court Recruitment 2022: हाई कोर्ट की पदो पर निकली भर्ती

Sarkari naukri: हाई कोर्ट के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन, यहां देखे पूरी प्रक्रिया

Bihar Court Recruitment 2022: बिहार हाई कोर्ट की पदो पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां देखे पूरी प्रक्रिया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:03 PM IST, Published Date : September 17, 2022/6:27 pm IST

Bihar Court Recruitment 2022: अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो सरकार ने सुनहरा मौका दिया है। अगर आपने भी एलएलवी की है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, बिहार सिविल कोर्ट, पटना में कई पदों पर भर्तियों के लिए शार्ट नोटिस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in के जरिए इन पदों के लिए निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है चीता और तेंदुए में कन्फ्यूजन, तो जान लें दोनों के बीच का ये अंतर

Bihar Court Recruitment 2022: इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू होगी और 20 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। जारी शार्ट नोटिस के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 7692 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें क्लर्क के 3325 पदों, आशुलिपिक के 1562 पदों, कोर्ट रीडर सह बयान लेखक के 1132 पदों और चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी) के कुल 1673 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है।

ये भी पढ़ें- मैक्सिकन जोड़े को इतना पसंद आया भारतीय रीति रिवाज, कर डाला ऐसा काम, सभी दे रहे बधाई

Bihar Court Recruitment 2022: अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए ही आवेदन किया जाना है। रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सीएम शिवराज का निमंत्रण किया स्वीकार, जानें किस चीज को लेकर भरी हामी

ऐसे करें आवेदन

Bihar Court Recruitment 2022: -सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
-अब Recruitments सेक्शन में जाएं।
-यहां संबंधित पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
-अब आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें।
-अंत में सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं…पत्नी की तरह बच्चों से भी नहीं है नाता? गूगल पर ऐसी चीजें सर्च करते हैं लोग

इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान

आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर 2022

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, 22 सितंबर को वाक इन इंटरव्यू, जल्द करें आवेदन

Bihar Court Recruitment 2022: बता दें कि इसके पहले पटना हाईकोर्ट ने भी ग्रुप सी के तहत लाइब्रेरी असिस्टेंट के 20 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई 2022 तक चली थी। आवेदक की अधिकतम उम्र 37 साल निर्धारित की गई थी। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें