MPPEB recruitment 2022

MPPEB vacancy 2022: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, 2000 से अधिक पदों निकली है भर्तियां, 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल

MPPEB is going to recruitment has come out for more than 2000 posts : अंतिम तिथि 3 फ़रवरी 2023 निर्धारित की गई है।

Edited By :   Modified Date:  November 30, 2022 / 04:12 PM IST, Published Date : November 30, 2022/4:12 pm IST

MPPEB Forest Guard Jail Prahari Bharti 2022; नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। जल्द ही मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी और वन रक्षक सहित विभिन पदों पर भर्तियां निकलने वाली है। यह भर्ती वर्तमान में एमपी के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों एवं संगठनों में कई सरकारी विभागों में निकली हैं। जारी नोटिफिकेश के तहत कूल 2112 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे से वन रक्षक के 1772, जेल प्रहरी के 200 एवं क्षेत्र रक्षक के 140 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है . वे एमपीपीईबी ( MPPEB ) की आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखे। MPPEB के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी, वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 3 फ़रवरी 2023 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े ; Bhanupratappur दौरे पर CM Bhupesh Baghel | 20 Minute 100 News | MP-CG Latest News

कुल 2112 पदों पर होगी भर्तियां

MPPEB recruitment 2022; वन रक्षक के 1772
जेल प्रहरी के 200
क्षेत्र रक्षक के 140

यह है महत्पूर्ण तिथियां

MPPEB recruitment 2022; ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी

आवेदन की अंतिम तिथि 3 फ़रवरी 2023 रहेगी

कौन कर सकेगा आवेदन

MPPEB recruitment 2022; ख़ुशी की बात यह है कि 10वी तक की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं भर्ती के लिए आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा कुछ शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं. जिसके तहत पुरुष उम्मीदवारों की हाईट कम से कम 163 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की हाईट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुषों की हाईट 165 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की न्यूनतम हाइट 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए.