Teacher Recruitment for more than 7400 posts

Teacher Recruitment 2023 : 7400 से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू, आवदेन की अंतिम तारीख और पूरी डिटेल्स जानें यहां

Teacher Recruitment 2023 : सरकारी शिक्षक बनने के उद्देश्य से अतिरिक्त योग्यता के साथ ग्रेजुएशन समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स

Edited By :   Modified Date:  February 24, 2023 / 07:45 PM IST, Published Date : February 24, 2023/7:45 pm IST

नई दिल्ली : Teacher Recruitment 2023 : सरकारी शिक्षक बनने के उद्देश्य से अतिरिक्त योग्यता के साथ ग्रेजुएशन समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स के पास इस अवसर को हासिल करने का सुनहरा मौका है। 7400 से ज्यादा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट-hssc.gov.in पर शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 मार्च 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 7400 से ज्यादा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) पदों के लिए नोटिस जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 7471 पदों पर भर्ती की जानी है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबरः पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल 

शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता

Teacher Recruitment 2023 : कैंडिडेट के पास कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा/ डी.एल.एड/ बी.एड ।

मैट्रिक या उच्चतर में एक सब्जेक्ट के रूप में हिंदी / संस्कृत होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: प्रेसवार्ता में BJP पर जमकर बरसे पवन खेड़ा, चीन से लेकर बेरोजगारी और अपनी गिरफ़्तारी पर कही ये बातें

Teacher Recruitment 2023 : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी द्वारा आयोजित पद के लिए संबंधित विषय की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)/ स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए प्रत्येक पद के साथ दी गई जरूरी योग्यता (E.Q.) होनी चाहिए।

आपको इस संबंध में डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें : MCD की लड़ाई अब हा​थापाई तक आई, ‘आप’ और बीजेपी पार्षदों में जबरदस्त मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे 

Teacher Recruitment 2023 : आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 साल रखी गई है। इसके अलावा सैलरी की बात करें तो इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेड पे 4600 के साथ 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए http://adv22023.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें