प्रोफेसर के खाली 1400 पदों पर होगी भर्ती, प्रदेश के कॉलेजों में 5146 गजेटेड पोस्ट खाली, प्रक्रिया शुरू
उच्च शिक्षा विभाग प्रोफ़ेसर के खाली पदों पर जल्द ही भर्ती करने जा रहा है, 1400 पदों पर प्रोफेसर की भर्ती PSC से कराने की कवायद शुरू की जा रही है। Recruitment will be done on 1400 vacant posts of professor, 5146 gazetted posts vacant in government colleges of the state
Recruitment on 1400 posts of professor
भोपाल। Professor post Requirement bhopal: उच्च शिक्षा विभाग प्रोफ़ेसर के खाली पदों पर जल्द ही भर्ती करने जा रहा है, 1400 पदों पर प्रोफेसर की भर्ती PSC से कराने की कवायद शुरू की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही PSC को प्रस्ताव भेजेगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में प्रिंसिपल सहित 5146 गजेटेड पोस्ट खाली हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: इस विभाग में 400 पदों पर निकली सीधी भर्ती, 7th pay के तहत मिलेगी सैलरी..देखें डिटेल्स
Recruitment on 1400 posts of professor: बता दें कि आने वाले साल 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में सरकार चुनावों से पहले प्रदेश के कॉलेजों में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता है।
ये भी पढ़ें: पत्नी हो या गर्लफ्रेंड…आपको कभी नहीं बताती अपने ये सीक्रेट्स, जानिए वजह
गौरतलब है कि देश में मौजूदा समय में करीब 50 केंद्रीय विश्वविद्यालय है, इनमें अकेले शिक्षकों के ही 65 सौ से ज्यादा पद खाली है। इनमें प्रोफेसर के करीब 1400 पद, एसोसिऐट प्रोफेसर के 2400 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 2400 पद है। इसके साथ ही इंदिरा गांधी केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में भी शिक्षकों के करीब 150 पद खाली हैं।
ये बात निकल कर सामने आ रही है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंदर ही इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए भी एक टीम लगाई गई है, जो विश्वविद्यालयों की सप्ताहिक आधार पर प्रगति को जांच रही है, इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में आरक्षण श्रेणी के बैकलाग के खाली पड़े पदों को सितंबर 2022 तक हर हाल में भरने के भी निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें: डेटिंग ऐप पर जिस शख्स से मिली महिला, वह निकला बहन का पति
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के बड़े पैमाने पर खाली पदों को भरने का यह अभियान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निर्देश के बाद शुरू हुआ है। वैसे तो उन्होंने इन पदों को 30 नवंबर तक ही भरने के निर्देश दिए थे, लेकिन विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की एक प्रक्रिया है। जिसके कारण इनमें थोड़ा समय लगा, लेकिन मंत्रालय के मुताबिक अब तेजी से यह आगे बढ़ी है।

Facebook



