REET Exam 2021 Result: बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहां देखें अपना परिणाम
REET Exam 2021 Result: बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहां देखें अपना परिणाम! REET Exam 2021 Result: Rajasthan Board Announces Result
जयपुर: REET Exam 2021 Result राजस्थान बोर्ड ने मंगलवार को रीट परीक्षा (Rajasthan REET 2021 Result) का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने रीट लेवल 1 व लेवल 2 परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आपको reetbser21.com पर जाना होगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से कुल 31,000 शिक्षकों की भर्ती इस परीक्षा के जरिए की जाएगी।
Read More: मनरेगा जॉब कार्डों के सत्यापन के लिए 30 नवंबर तक विशेष अभियान
REET Exam 2021 Result Rajasthan REET 2021 Result: कैसे देखें रिजल्ट
-
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको reetbser21.com पर जाना होगा
-
यहां वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-
अब यहां आपसे जानकारी मांगी जाएगी, इसे भरकर सबमिट करें
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
-
इसे सेव कर लें या प्रिंट करा लें
Read More: अस्पताल में बम धमाका, 19 की मौत, 50 से अधिक घायल
रीट लेवल- 1 परीक्षा के टॉपर (BSER REET Level 1 Toppers)
-
अजमेर के रहने वाले वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है
-
भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त किया है
-
अजमेर के मोशिद, अलवर के मंगलचंद शर्मा, भीलवाजडा के श्रुति भारद्वाज और सावरमल डांगी, जयपुर के राहुल कुमार, जैसलमेर के विकास कुमार,
-
कोटा के संजय मीणा, सीकर के राकेश अबासरा, श्रीगंगानगर के विनोद कुमार प्रजापति, बारा के बनवारीलाल, हनुमानगढ़ के सवाई राम, करोली के
-
रवि कुमार ने 144 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है
रीट लेवल-2 परीक्षा के टॉपर (BSER REET Level 2 Toppers)
-
श्रीगंगानगर के कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमंद के निंबाराम को रीट लेवल 2 परीक्षा में पहला स्थान मिला है
-
अजमेर के आमिर खिलजी, चितौड़गढ़ के मोनिका जाट और दिनेश सैन, जयपुर के संजय खान, नागौर जिले के वर्षा लादूराम चौधरी ने 145 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है
-
अजमेर के विकास यादव, जयपुर के मांगीलाल शर्मा, पारूल चौधरी, सवाई माधोपुर के रिवाकंत बैरवा, सीकर के आनंद सिंह, श्रीगंगानगर के ललित
-
कुमार, धोलपुर के दीपक चौधरी करोली की खुशबू शर्मा, जयपुर की कृष्णा चौधरी ने 144 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है

Facebook



