रांची। रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ‘स्टाफ नर्स’ के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की आखिर तारीख 20 नवंबर, 2018 रखी गई है।
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा हासिल किया होना आवश्यक है।चयनीत उम्मीदवारों को तीस हजार रूपए सैलरी दी जाएगी। साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदक अपने दस्तावेज डायरेक्टर, राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची-834009, झारखंड के पते पर भेज सकते हैं।