न कोचिंग…न ट्यूशन, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली तीन बहनों ने पास किया PSC, किसान बाप की बेटियां बनीं अफसर

राजस्थान के हनुमानगढ़ की तीन बेटियों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर ऑफिसर बन गई! rpsc.rajasthan.gov.in result 2022

न कोचिंग…न ट्यूशन, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली तीन बहनों ने पास किया PSC, किसान बाप की बेटियां बनीं अफसर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: November 15, 2022 1:24 pm IST

जयपुर: rpsc.rajasthan.gov.in result 2022 ‘बे​टी बाप के लिए बोझ होती है’ पहले के समय में अक्सर ये बात सुनने को मिलती थी, लेकिन जनाब ये 21वीं सदी है। इस दौर में ​बेटियां चांद तक पहुंच रही हैं और बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। ये बात बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है। जी हां राजस्थान के हनुमानगढ़ की तीन बेटियों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर ऑफिसर बन गई। बताया जा रहा है कि तीनों सगी बहनें हैं।

Read More: किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का रुका हुआ पैसा, सरकार ने दी बड़ी जानकारी 

rpsc.rajasthan.gov.in result 2022 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के रिजल्ट के मुताबिक, अंशु ने 31वीं रैंक हासिल की तो ऋतु को 96 और सुमन को 98 रैंक मिली। तीनों बहनों का यह दूसरा अटेंप्ट था। रिजल्ट आने के बाद अंशु, ऋतु और सुमन ने बताया कि उनके पिता एक किसान हैं, जिस कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई सेल्फ स्टडी के जरिए ही की। तीनों बहनों ने बताया कि पांचवी तक वे लोग सरकारी स्कूल में ही पढ़े थे। इसके बाद उनकी पढ़ाई घरों पर ही हुई थी। इसलिए परीक्षा की तैयारी के दौरान वे लोग एक दूसरे के साथ मिलकर सेल्फ स्टडी करते थे।

 ⁠

Read More: 7th pay commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! खाते में बढ़कर आएगी सैलरी, सरकार ने इस भत्ते में किया इजाफा 

तीनों बहनों ने बताया कि उन्हें पढ़ने की प्रेरणा उनकी दो बड़ी बहनों से मिली है। उनकी एक बहन राजस्थान में बीडीओ के पद पर तैनात है, जबकि दूसरी बहन भी सहकारी विभाग में अधिकारी के पद पर हैं।

Read More: बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पिकर कल आएगी रायपुर, इस खास कार्यक्रम में होगी शामिल 

उनके पिता सहदेव सहारन ने कहा कि उनके बच्चों ने गांव में पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) भी क्वालिफाई किया है। उन्होंने आज तक कोई ट्यूशन नहीं लिया। सहदेव सहारन बताते हैं कि उनकी बेटियों ने पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो बेटियों को बोझ समझते हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"