नई दिल्ली। आरआरबी ने ओडिशा और आस -पास में आये तूफान के चलते अपनी 13 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा पर रोक लगा दी है।इसके साथ ही ओडिशा में होने वाली परीक्षाओं को रोक दिया गया है।ज्ञात हो कि आरआबी ग्रुप डी की यह परीक्षा 63 हजार पदों की भर्ती के लिए हो रही हैं, जिसके लिए एक करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।लेकिन तूफान का असर देखते हुए रेलबे बोर्ड ने न केवल ओडिशा की परीक्षाओं को रद्द किया है बल्कि भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, संबलपुर, खुर्दा आदि में होने वाली परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है। बता दें कि जिन जगहों में परीक्षा रद्द नहीं की गई हैं वहां के प्रवश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें –तमिलनाडु से दुबई जा रही एयर इण्डिया की फ्लाइट टकराई दीवार से
उम्मीदवार अपना प्रवेश पात्र वेबसाइट पर जाकर डॉउनलोड कर सकते है। ज्ञात हो कि कंप्यूटराइज्ड एग्जाम सेंटरों पर कंप्यटूर बेस्ड टेस्ट आयोजित हो रहे हैं, जिसके लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड चार दिन पहले जारी किए गए हैं।
कैसे जाये वेबसाइड में –
चरण 1: आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर क्लीक करें
चरण 2: प्रवेश पत्र लिंक पर जा कर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक द्वारा मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें।
चरण 4: लॉग इन करने के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
वेब डेस्क IBC24