स्पेशल एजुकेटर पदों पर निकली भर्ती, 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

Samagra Shiksha Mission Recruitment 2022 : Bumper Bharti for Special Educator

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

कोण्डागांवः Samagra Shiksha Mission Recruitment 2022  छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विकासखंड स्तर पर स्थापित संसाधन केन्द्रों में स्पेशल एजुकेटर के 5 पदों पर 3 माह हेतु अस्थायी नियुक्ति करने ईच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 23 अगस्त 2022 तक कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक 94 प्रथम तल कलेक्टोरेट कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) के पते पर आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा। उक्त रिक्त पदों में 2 पद अनुसूचित जनजाति मुक्त, 1 पद अनुसूचित जनजाति महिला, 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त तथा 1 पद अनारक्षित मुक्त हेतु निर्धारित है।

Read more : हम सब की इच्छा है कि 20 लाख लोगों को नौकरी मिले : नीतीश

Samagra Shiksha Mission Recruitment 2022  इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातकोत्तर सहित विशेष शिक्षा में बीएड अथवा स्नातकोत्तर सहित बीएड एवं विशेष शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमाधारी होना चाहिए। अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु सीमा में प्रचलित प्रावधान के अनुसार छूट दी जायेगी। अभ्यर्थी का जिला रोजगार कार्यालय मंे जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रतियां संलग्न करना होगा। जन्मतिथि के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर पद का नाम एवं संवर्ग का उल्लेख होना चाहिए।

Read more : बारिश से तरबतर हुई राजधानी, महापौर का वार्ड भी हुआ जलमग्न, इधर कलियासोत डैम के 10 गेट खुले

इसके साथ ही स्वयं का पता लिखा एवं 5 रूपए का डाक टिकट लगा दो लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है। उक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति संबधी विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोण्डागांव के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही उक्त जानकारी जिले की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।