Sarkari Naukri: 12वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए स्टेनोग्राफर, क्लर्क समेत कई पदों पर निकली भर्ती, शुरू हुए आवेदन

Government Job: नेशनल वॉटर डेवलेपमेंट एजेंसी ने स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत कई पद पर वैकेंसी निकाली हैं। आवेदन शुरू हो गए हैं, इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें।

Sarkari Naukri: 12वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए स्टेनोग्राफर, क्लर्क समेत कई पदों पर निकली भर्ती, शुरू हुए आवेदन
Modified Date: March 19, 2023 / 03:57 pm IST
Published Date: March 19, 2023 3:55 pm IST

NWDA Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी में रोजगार पाने का बेहतर मौका आया है, यहां कई पदों पर भर्ती निकली है, जिनके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो नेशनल वॉटर डेवलेपमेंट एजेंसी के इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एनडब्ल्यूडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – nwda.gov.in. आवेदन शुरू हो गए हैं। इसलिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, किसी और माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।

जरूरी तारीखें

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग 40 पद पर भर्ती होगी। इनके लिए आवेदन कल यानी 18 मार्च से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है। अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें।

read more:  कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें किसे मिलेगा इसका फायदा

 ⁠

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40 पद पर भर्ती होगी, जिनका डिटेल इस प्रकार है।

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 13 पद

जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर (जेएओ) 1 पद

ड्राफ्टसमैन ग्रेड III – 6 पद

अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) – 7 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड – II – 9 पद

लोअर डिवीजन क्लर्क – 4 पद

read more:  कंगना ने बताया Taapsee Pannu को ‘सस्ती कॉपी’, तो अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब…

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक अलग है। जैसे जूनियर इंजीनियर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले अप्लाई कर सकते हैं, स्टेनोग्राफर और लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

एज लिमिट

जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल है। बाकी पद के लिए एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है। इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा। जैसे लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन।

शुल्क और सैलरी

इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 890 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 500 रुपये है। सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है, कुछ पद के लिए महीने के एक लाख से अधिक सैलरी पायी जा सकती है तो कुछ के लिए 80 हजार रुपये तक।

डिटेल देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com