SBI Recruitment 2024
SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर सहित कुल 1511 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इसमें आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। जिसकी आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2024 है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यात
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50% अंकों में साथ B.Tech अथवा B.E. की डिग्री होनी चाहिए या संबंधित क्षेत्र में MCA की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन शुल्क
बता दें कि इसमें आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। जो कि ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।