SSC MTS Vacancy 2023: एमटीएस के 11 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

SSC MTS Vacancy 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 11,409 पदों पर भर्ती जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी आखिरी तारीख 17 फरवरी है।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 08:18 AM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 08:18 AM IST
SSC MTS application process started for total 11,409 posts

SSC MTS application process started for total 11,409 posts

SSC MTS Vacancy 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से केंद्रीय विभागों में ग्रुप सी के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ(एमटीएस) के 10,880 और हवलदार के 529 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Read More: Sarkari Naukri 2023 : एमपी, यूपी समेत इन राज्यों में निकली बंपर भर्ती, जल्द कर लें आवेदन

कुल 11,409 पदों पर होगी भर्ती

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 11,409 पदों पर भर्ती जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी आखिरी तारीख 17 फरवरी है।

आयु सीमा

इस परीक्षा में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल (दसवीं) की परीक्षा उत्तीर्ण और एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष और सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Read More: Government Job 2023: नेवी, UPSC से लेकर इनकम टैक्स विभाग में निकली बंपर भर्ती, फटाफट कर लें आवेदन

दो चरणों में होगी परीक्षा

पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) होगी जो कि मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार दोनों ही पदों के लिए है। इस परीक्षा में 45-45 मिनट के दो सेशन होंगे। पहले सेशन में न्यूमेरिकल एबिलिटी और मैथमेटिकल एबिलिटी के 20 प्रश्न और रीजनिंग के 20 प्रश्न होंगे। वहीं सेशन 2 में जनरल अवेयरनेस के 25 और इंग्लिश लैंग्वेज के 25 प्रश्न होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें