स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, हर साल होगी 2000 स्टाफ नर्स की भर्ती, यहां की सरकार ने किया ऐलान

स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, हर साल होगी 2000 स्टाफ नर्स की भर्तीःStaff Nurse Recruitment 2023 : Govt Approved recruitment of 2000 posts

स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, हर साल होगी 2000 स्टाफ नर्स की भर्ती, यहां की सरकार ने किया ऐलान

HSSC Recruitment 2023 Latest Update

Modified Date: December 28, 2022 / 05:41 pm IST
Published Date: December 28, 2022 5:41 pm IST

लखनऊः Staff Nurse Recruitment 2023 स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ने यूपी में अब अगले 4 साल तक हर साल 2 हजार नर्सों की भर्ती करने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Read More : पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत को लेकर भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- ‘मां का प्यार अनमोल, कठिन समय में प्रधानमंत्री के साथ हूं

Staff Nurse Recruitment 2023 राज्य सरकार की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, नर्सिंग सेवा भर्ती के तहत पहले चरण में 1790 स्टाफ नर्सों की भर्तियां की जाएंगी। स्टाफ नर्स की नई भर्तियों के लिए परीक्षा लखनऊ के SGPGI द्वारा आयोजिक की जाएगी। वैकेंसी जारी होने के 3 माह के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए हर साल करीब 2000 नर्सों की भर्तियां होंगी।

 ⁠

Read More : उत्तर प्रदेश में जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी, ‘गोरखपुर’ और ‘देवरिया’ के बाद इन इलाकों का हुआ नामकरण 

यूपी के चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्यों को नियुक्ति, वित्तीय अधिकार और अवकाश स्वीकृति जैसे अधिकार भी दिए जाएंगे। कॉलेजों के बैंक खातों को संचालित करने के लिए भी प्रधानाचार्यों को अधिकार दे दिए गए हैं।

Read More : नए साल पर सूर्य और शनि का होगा मिलन, इन राशि वाले जातकों की चमक उठेगी किस्मत, धन-धान्य की होगी वर्षा

UP NHM की ओर से स्टाफ नर्स की वैकेंसी

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से हाल ही में स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई थी। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 17291 पदों पर भर्तियां होनी है। इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। अगले साल स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।