शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, 35000 तक मिलेगी सैलरी
शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, 35000 तक मिलेगी सैलरी! TGT vacancy in Haryana
Agriculture Dept Recruitment 2023
चंडीगढ़: TGT vacancy in Haryana शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी और 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा।
TGT vacancy in Haryana जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 7471 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
रिक्त पदों का विवरण
- टीजीटी अंग्रेजी 1751
- टीजीटी होम साइंस 73
- टीजीटी म्यूजिक 10
- टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 821
- टीजीटी आर्ट्स 1443
- टीजीटी संस्कृत 714
- टीजीटी साइंस 1297
- टीजीटी उर्दू 21
- टीजीटी हिंदी 106
- टीजीटी संस्कृत 212
- टीजीटी उर्दू 100
- टीजीटी विज्ञान 234
- टीजीटी गणित 93
- टीजीटी संगीत 01
- टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 246
- टीजीटी आर्ट्स 260
- टीजीटी सोशल स्टडीज 83
- टीजीटी होम साइंस 06
शैक्षणिक योग्यता
बैचलर डिग्री में संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स, HTET पास, एवं बीएड या BTC/JBT/D.Ed/ D.El.Ed

Facebook



