CGL Vacancy 2025: SSC के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, एसएससी ने जारी की सीजीएल वैकेंसी लिस्ट, जानें कौन से पदों पर कितनी भर्ती
CGL Vacancy 2025: SSC के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, एसएससी ने जारी की सीजीएल वैकेंसी लिस्ट, जानें कौन से पदों पर कितनी भर्ती
Government Jobs for 12th Pass. Image: IBC24 Customized
- SSC CGL 2025 में कुल 14,582 पदों पर होगी भर्ती
- 3 अगस्त से 30 अगस्त के बीच होगा टियर-1
- टियर-1 में 100 प्रश्न, 0.50 की निगेटिव मार्किंग लागू
नई दिल्ली: CGL Vacancy 2025 कर्मचारी चयन आयोग के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या एसएससी सीजीएल परीक्षा के तहत होने वाली भर्तियों की संभावित लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत कुल ग्रुप बी और सी कैटेगरी के 14,582 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसमें जनरल कैटेगरी के 6183 पद, ओबीसी के 3721 पद, एससी के 2167 पद, एसटी के 1088 पद और ईडब्ल्यूएस के 1423 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
CGL Vacancy 2025 कब होगी एसएससी सीजीएल परीक्षा?
बता दें कि SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं टीयर 2 की परिक्षा 2 दिसंबर 2025 को होगी।
टियर-1 (CBT परीक्षा) 1 घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न (200 अंक) पूछे जाएंगे, जो 4 सेक्शन में होंगे। जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से सवाल होंगे। हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
टियर-2 (मुख्य परीक्षा) में पेपर-I सभी के लिए अनिवार्य है।इसमें गणित, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर स्किल और डेटा एंट्री शामिल होंगे। पेपर-II सिर्फ JSO पोस्ट के लिए होगा।आयोग संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी करेगा।
Tentative Vacancies of Combined Graduate Level Examination, 2025 as on 31.07.2025 pic.twitter.com/NZfxRgXbXs
— Staff Selection Commission (@SSCorg__in) August 1, 2025

Facebook



