Publish Date - April 25, 2025 / 07:21 AM IST,
Updated On - April 25, 2025 / 07:22 AM IST
UP Board 10th Result 2025 Live || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे घोषित होगा।
लगभग 27 लाख छात्र इस साल हाईस्कूल परीक्षा में हुए थे शामिल।
छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण कर तुरंत रिजल्ट देख सकेंगे।
UP Board 10th Result 2025 Live: लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित करेगी। परिणाम ऑनलाइन मोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए जारी किए जाएंगे। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 27 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह की उपस्थिति में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकेंगे।
UP Board 10th Result 2025 Live: बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय रहते वेबसाइट पर पंजीकरण कर लें, ताकि उन्हें परिणाम घोषित होते ही सबसे पहले देखने का अवसर मिल सके।