UPSC सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू और EPFO समेत कई एग्जाम स्थगित

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू और EPFO समेत कई एग्जाम स्थगित

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

UPSC interview , EPFO Exam 2021 : यूपीएससी ने कोरोना के चलते 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। इसके अलावा 9 मई, 2021 को होने जा रही ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को भी टाल दिया गया है। आयोग ने ताजा नोटिस जारी कर रहा है कि मौजूदा परिस्थितियोंमें इंटरव्यू और भर्ती परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं होगा। इसके अलावा आयोग ने 20 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होने वाले आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2020 (इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/ इंडियन स्टैटिस्किल सर्विस एग्जामनेशन 2020) को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।  

read more:मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा स्थगित, कोरोना संक्रमण के चलते …

आयोग ने कहा है कि जहां भी भर्ती परीक्षाएं और इंटरव्यू होने हैं और जहां उम्मीदवारों व सलाहकारों को यात्राएं करनीं हैं, वहां की स्थितियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं और इंटरव्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। टाली गईं परीक्षाओं और इंटरव्यू शुरू होने से 15 दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। 

read more:JEE Main 2021 की अप्रैल में होने वाली परीक्षा स्‍थगित, नई तारीख के …

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 26 अप्रैल से 18 जून 2021 तक आयोजित होने थे। इंटरव्यू यूपीएससी ऑफिस, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में होने हैं। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए आयोग ने पिछले साल की तरह इस बार भी उम्मीदवारों को हवाई यात्रा जितने किराये का भुगतान करने की बात कही थी।  9 मई, 2021 को ईपीएफओ परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होनी थी।