Girl Marry with old age Man: ‘तीन महीने से प्रेग्नेंट हूं…मर जाएंगे अगर हम दोनों को किया अलग’ बुजुर्ग की मोहब्बत में दिवानी हुई 18 साल की छात्रा, मंदिर में कर चुके हैं शादी

Girl Marry with old age Man: ’तीन महीने से प्रेग्नेंट हूं...मर जाएंगे अगर हम दोनों को अलग किया’ बुजुर्ग की मोहब्बत में दिवानी हुई 18 साल की छात्रा, मंदिर में कर चुके हैं शादी

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 02:42 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 02:43 PM IST

This browser does not support the video element.

नई दिल्लीः Girl Marry with old age Man संस्कारों का देश कहे जाने वाले भारत में पिछले कुछ दशक में आधुनिकता इस कदर हावी हुआ है कि हम रिश्तों की मर्यादा ही भूलते जा रहे हैं। रिश्तों की मर्यादा इस हद तक पार हो चुकी है कि शिक्षक, छात्रा से तो भाई बहन के बीच प्रेम संबंध होने लगे हैं। इतना ही नहीं इन पवित्र रिश्तों के बीच शादी की खबरें भी सामने आने लगी है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवती बुजुर्ग युवक से शादी करने की बात कह रही है।

Read More: Ram Rahim Got Parole: राम रहीम के फिर मिली पैरोल, इतने दिन के लिए जेल के बाहर आएंगे सच्चा डेरा सौदा के मुखिया

Girl Marry with old age Man सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती और बुजुर्ग युवक बैठे हुए हैं। युवती कॉलेज के ड्रेस में नजर आ रही है साथ ही बैग भी पकड़ी हुई है। वीडियो में युवती ने ये भी खुलासा किया है कि वो 18 साल की हो चुकी है। युवती ने बताया कि मेरी उम्र 18 साल है और मैं इनके बच्चे की मां बनने वाली हूं, लेकिन घर वाले शादी के लिए इंकार कर रहे हैं। जब युवती से पूछा जाता है कि आप प्रेग्नेंट हो तो वो हां कहती है।

Read More: Nyay Yatra In Assam: ‘न्याय यात्रा से घबरा गए हैं CM हिमंता.. वो डरा रहे है पर हम डरने वाले नहीं’ : जयराम रमेश

वहीं, साथ बैठे बुजुर्ग ने बताया कि ये तीन महीने से प्रेग्नेंट है और हम दोनों शादी करेंगे। दोनों समाज के सामने खुलकर शादी करेंगे, हम मंदिर में शादी तो कर चुके हैं और अब समाज के सामने शादी करेंगे। अगर हम दोनों की शादी नहीं हुई तो कहीं न कहीं जाकर मर जाएंगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है।

Read More: Ramlala Pran Pratishtha Invitation: राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला देने वाले 5 जजों को निमंत्रण, VIP लिस्ट में मौजूद हैं इनके नाम…

बता दें कि हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षक ने छात्रा से शादी कर ली थी। शिक्षक ने बताया था कि छात्रा स्कूल की फीस नहीं दे पा रही थी, जिसके बाद मैंने उससे शादी कर ली।

 

IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, इस खबर में दी गई पूरी जानकारी वायरल वीडियो के आधार पर है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp