ट्रेन में ही पत्नी की टांग उठाकर ऐसा काम कर रहा था 50 साल का पति, देखकर यात्रियों ने बंद कर ली आंखें

Husband wife video Viral: ट्रेन में ही पत्नी की टांग उठाकर ऐसा काम कर रहा था 50 साल का पति, देखकर यात्रियों ने बंद कर ली आंखें

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

Husband wife video Viral

Husband wife video Viral: पति पत्नी जब अग्नि के सात फेरे लेते हैं तब वो हर सुख दुख में साथ देने की कसमें खाते हैं। भले ही किसी बात पर उनका टकराव हो जाएं लेकिन इनके बीच का प्यार अटूट रहता है और समय के साथ कम नहीं और बढ़ता जाता है। विवाहित जीवन के पति पत्नी दो पहिए होते है जिन्हें कदम से कदम मिलाकर बैलेंस बनाकर चलना पड़ता है और पार्टनर को खुश करने के लिए कभी कभी कुछ एक्स्ट्रा केयर भी करनी ताजगी होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर रह कोई पति की जमकर तारीफ कर रहा है।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद प्रदेश में हुआ हज कमेटी का गठन, बीजेपी विरोधी कांग्रेस विधायक को शिवराज सरकार में मिली जगह

ट्रेन में बैठे पति ने पत्नी के पैर में लगाई नेल पॉलिस

Husband wife video Viral: दरअसल ये वीडियो ट्रेन के एक कोच का है जिसे एक अधेड़ उम्र के पति पत्नी सफ़र कर रहे हैं। पत्नी बर्थ पर आराम से बैठी है और उसके सामने की बर्थ पर बैठा उसका पति अपनी पत्नी के पैर की उंगलियों में नेल पॉलिश लगाता नजर आ रहा है। इस खूबसूरत प्यार और केयरिंग पल को सामने की साइड की सीट पर बैठे शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर दिया। वीडियो शेयर कर लिखा- यूं ही मिलते रहें हम सफ़र प्यार के। इस वीडियो को दिलीप सोलंकी नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सोलंकी ने बहुत प्यारा मैसेज भी लिखा- यूँ ही चलते रहें प्यार के क़ाफ़िले, यूँ ही मिलते रहें हम सफ़र प्यार के। ’50 की उम्र में ऐसा प्यार’

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड! पार्टी ने किया पुजारी प्रकोष्ठ का गठन, कोर वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश

पूरी लगन के साथ नेलपेंट लगाता दिखा पति

Husband wife video Viral: 50 साल का पति पत्नी के इस वायरल वीडियो में जितना मगन होकर पति अपनी पत्नी के पैरो की उगलियों में नेलपेंट लगा रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि उनके बीच में प्यार और कितनी अधिक अंडरस्टेडिंग है। इतना ही नहीं ऐसा करते समय पति को उन्हें नेलपेंट लगाते हुए देखने वालों से भी कोई फर्क नहीं पड़ा वो अपनी पत्नी को सजाने में तल्लीन नजर आया।

ये भी पढ़ें- सफाईकर्मी महिला को 6 महीने से नहीं मिली सैलेरी, खाने के पड़े लाले, भूख से बेटे की हो चुकी है मौत

लोग कर रहे ये कमेंट

Husband wife video Viral: सोशल मीडिया पर इस वीडियो के अपलोड होते ही लोग जमकर कर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो को देखकर यूजर्स का दिल खुश हो गया। एक यूजर ने लिखा ऐसा असली प्यार जो ये नहीं सोचा की हमे कोई देख रहा है कोई क्या करेगा, दिखता है तो सिर्फ अपना प्यार। वहीं कई यूजर इस उम्र में दोनों के बीच इस प्यार को देखकर आश्चर्य भी कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें