pune police tweet viral on social media

चालान काटने पर खुश हुआ युवक, पुलिस का धन्यवाद कर कहा ” मैं अच्छा दिख रहा हूं “

A men fined for riding a motorcycle without helmet, photo viral on social media : काला हेलमेट उस काली जैकेट के साथ बहुत अच्छा लगेगा

Edited By :   Modified Date:  December 9, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : December 9, 2022/8:06 pm IST

pune police tweet viral on social media : पुणे : पुलिस प्रशासन ने बाइक और स्कूटर चलाने वाले लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। ताकि सड़क पर हो रहे हादसों की संख्या कम हो सके । जिसके लिए लगातरा पुलिस सड़कों पर लोगों को समझाइश देती नजर आती है। बावजूद इसके जब लोग नियमों का पालन नहीं करते है तो पुलिस को सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटना पड़ता है या फिर स्ट्रिक्ट एक्शन लेना पड़ता है । ताकि लोग गलती को दोबारा न करे। लेकिन क्या अपने किसी को चालान काटने पर खुश होते हुए देखा है। शायद ही कुछ ऐसा अपने कभी देखा होगा। क्योकि अक्सर लोग चालान काटने पर दुखी होते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा लड़के के बारे में बताने जा रहे है जिसने चालान काटने पर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया किया।

यह भी पढ़े : पढ़ने की कोई उम्र नहीं! भारतीय बुजुर्ग महिला ने 87 साल की उम्र में किया अपना मास्टर पूरा, कनाडा में हुआ सम्मान, देखें वीडियो

फोटो अच्छी आने पर युवक ने पुलिस का किया शुक्रिया

pune police tweet viral on social media ; बता दें कि एक युवक जिसका नाम ‘ मेल्विन चेरियन ” बिना हेलमेट के पुणे के सड़कों पर गाड़ी चला रहा था। जिसका चालान पुलिस ने उसके घर भेज दिया। क्योंकि उसे बिना हेलमेट के सीसीटीवी कैमरों द्वारा क्लिक किया गया था। जिसको देखर मेल्विन इतना खुश हुआ कि उसने अपने चालान की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। साथ ही पुलिस विभाग को टैग करते हुए कहा कि “धन्यवाद पुणे सिटी पुलिस। मैं अच्छा दिख रहा हूं। इस पर पुलिस ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि ” । P.S एक काला हेलमेट उस काली जैकेट के साथ बहुत अच्छा लगेगा।”। जिसके बाद युवक ने विनम्रता से जवाब दिया, “जी सर।”

यह भी पढ़े : सरकार का बड़ा फैसला, किसान फसल बीमा की तारीख हुई घोषित, यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

वायरल पोस्ट को हजारों लोग ने किया लाइक

pune police tweet viral on social media ; पुणे पुलिस और शख्स के बीच चले इस ट्विटर गेम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक इस पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर पोस्ट पर मजेदार कंमेट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘इतना अच्छा फोटो तो पोज देने पर भी नहीं आता।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आधार कार्ड बनाने वाले भी इस कैमरे का इस्तेमाल करें।’