Dolly Chaiwala: बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद बदली डॉली चायवाले की किस्मत, टपरी पर रखने पड़े बाउंसर, देखें वीडियो

Dolly Chaiwala

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 04:45 PM IST

Dolly Chaiwala

Dolly Chaiwala: महाराष्ट्र। सोशल मीडिया पर इन दिनों नागरपुर का डॉली चाय वाला खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से सोशल मीडिया सेंसेशन बने डॉली चाय वाले ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने पास बाउंसर लेकर खड़े हैं। वहीं, वीडियो के कैप्शन में लिखा है, कि ‘बाउंसर्स लगाने पड़े।’ वहीं, एक वीडियो नोटों की गड्डी लहराते दिख रहे हैं तो एक में लंबोरगिनी के साथ दिखे।

Read More: Jhanvi Kapoor New Movie: अब साउथ फिल्मों में जलवे बिखेरेगी जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर समेत इस सुपरस्टार संग करेगी फिल्में 

बता दें कि डॉली चायवाले की टपरी पर बिल गेट्स ने चाय पी और इनके अंदाज के वे भी मुरीद हो गए। बिल गेट्स अचानक डॉली की टपरी पर पहुंचे औऱ कहा, वन चाय प्लीज। डॉली को उस वक्त पता भी नहीं था कि वे किसे चाय पिला रहे हैं।

Read More: Bastar: The Naxal Story: ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ट्रेलर लॉन्च पर अदा शर्मा ने मंत्रों के उच्चारण से सबको चौंकाया! लूटी महफिल, देखें वीडियो 

डॉली के इंस्टाग्राम पर आपको कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें आप देख सकते हैं कि वो फिल्मी सितारों और राजनेता से भी मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर को उनकी टपरी पर देखा गया था। वहीं,  उन्हें लगा कि कोई विदेशी नागरिक है तो उन्होंने चाय बनाकर अपने अंदाज में पिलाई। डॉली को अगले दिन पता चला कि उन्होंने किसे चाय पिलाई है। बता दें कि डॉली नागपुर में चाय की टपरी लगाते हैं। वो अपने चाय बनाने के अनोखे अंदाज, हेयरस्टाइल और कपड़ों के चलते काफी पसंद किए जाते हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें