‘मेरा बालम थानेदार, चलावे जिप्सी…’ गाने पर दरोगा साहब ने पत्नी संग किया शानदार डांस, बेटी की सगाई में लगाए चार चांद, वीडियो वायरल

Amazing dance video of police officer : पुलिस अधिकारी अपने वर्दी में हैं और हरियाणवी गाने ‘बालम थानेदार चलावे जिप्सी…’ पर डांस कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2022 / 04:37 PM IST,
    Updated On - December 21, 2022 / 04:37 PM IST

Amazing dance video of police officer

Amazing dance video of police officer : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम प्रकार के वीडियो वायरल होते है। फिर चाहे वह हंसाने वाले हो या फिर इमोशिनल हो या फिर इंटरटेंमेंट वाले ही क्यों न हो। सोशल ​मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करो बहुत कम समय में वायरल हो जाता है। वहीं हाल ही में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। ये पुलिस अधिकारी अपने वर्दी में हैं और हरियाणवी गाने ‘बालम थानेदार चलावे जिप्सी…’ पर डांस कर रहे हैं। जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

read more : Ullu की बोल्ड और सेक्सी सीन्स से भरी वेब सीरीज ‘DORAHA’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगी स्ट्रीम 

Amazing dance video of police officer : मिली जानकारी के अनुसार दरोगा साहब अपनी बेटी की सगाई समारोह में डांस कर रहे थे। इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में पुलिस अधिकारी को फंग्शन में अपनी पत्नी के साथ गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। सगाई के दौरान उसके आसपास के पुलिस अधिकारी एसएचओ को चीयर कर रहे होते हैं। पुलिस को अब अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Amazing dance video of police officer : अधिकारी श्रीनिवास दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में नारायण पुलिस स्टेशन के प्रभारी हैं। कई लोग सगाई फंग्शन में नाचते हुए अधिकारी का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। जब पुलिस अधिकारी डीजे फ्लोर पर डांस कर रहे होते हैं, तो कुछ लोगों को नोटों की बौछार करते हुए भी देखा जा सकता है। गाने की धुन पर डांस स्टेप्स मिलाने पर कई लोगों ने तालियां भी बजाई। इस दौरान अधिकारी के पीछे खड़े सिपाही ने उन्हें सैल्यूट भी किया, लेकिन अधिकारी ने उन्हें सैल्यूट देकर ऐसा करने से मना किया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है।

read more : Bhabhi Dance Viral Video: भोजपुरी गाने पर भाभी ने किया बेली डांस, वीडियो देख यूजर्स ने कहा…”कमाल है”…..देखें

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी श्रीनिवास सवालों के घेरे में आ गए हैं। कई लोगों ने उनकी वर्दी की मर्यादा को कम करने के लिए उनकी आलोचना भी की। एक यूजर ने लिखा, ‘बेहद ही शर्मनाक’। जबकि एक अन्य यूजर ने पुलिस अधिकारी के सपोर्ट में लिखा, ‘उनकी खुद की बेटी की शादी थी, और जिसके साथ नाच रहे है वो उनकी पत्नी है और शादी वाले दिन भी ड्यूटी की है और ड्यूटी से आकर ड्रेस में डांस कर लिया पत्नी के साथ तो कौन सा जुर्म कर दिया।’

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें