Chinese girls in Germany's red light areas, image source: Sapiens.org
Sex worker news: इन दिनों जर्मनी के रेडलाइट इलाकों में गजब ट्रेंड चल पड़ा है। दरअसल यहां चीन की खूबसूरत लड़कियां अपनी मर्जी से इन इलाकों में आ रही हैं और काफी मोटी कमाई कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां पहुंचने के लिए वे फर्जी डॉक्यूमेंट का सहारा ले रही हैं। पुलिस के अनुसार इन महिलाओं को कोई जबरदस्ती नहीं ला रहा, बल्कि से खुद मोटी कमाई और ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए खुद ब खुद पहुंच रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई लड़कियां ऐसे रेजिडेंस परमिट लेकर आती हैं, जो यूरोपीय संघ के किसी और देश में फर्जी तरीके से बनाए गए होते हैं, जिससे कि वे ब्लॉक के भीतर बिना रोक-टोक के घूम सकें। वहीं जिनके पास ये डॉक्यूमेंट नहीं होते, वे बाल्कन रूट से वैन में छिपकर आती हैं, जहां स्थानीय गैंग उनकी मदद करते हैं।
जर्मन पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं आमतौर पर अपॉइंटमेंट अपार्टमेंट्स में काम करती हैं। यानी ऐसे गुप्त फ्लैट जो बाहर से सामान्य दिखते हैं, लेकिन भीतर से मिनी-ब्रोथल होते हैं। दो-तीन महिलाएं एक जगह मिलकर काम करती हैं, जहां मकान मालिक जगह, ऑनलाइन विज्ञापन देता है और उनसे आधी कमाई लेता है।
Sex worker news, निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार- जर्मनी को एक अमीर देश माना जाता है। जहां बहुत सारे अमीर लोगों को इन लड़कियों की जरूरत होती है। घर लौटकर होटल या हेल्थकेयर में काम करने का झूठ बोलना इन लड़कियों के लिए आसान है। ट्रेंड के अनुसार चीनी और बुजुर्ग जर्मन पुरुषों दोनों की ये लड़कियां डिमांड होती हैं।
इधर लाइसेंसधारी ब्रोथल की शिकायत हैं कि पुलिस छापों के बाद भी अपार्टमेंट फिर खुल जाते हैं। पकड़े जाने पर वीजा कैंसिल, कमाई जब्त और री-एंट्री बैन हो सकता है, लेकिन तब तक अच्छा-खासा पैसा ये कमा चुकी होती हैं। पुलिस के लिए ये मामला और भी मुश्किल इसलिए हो जाता है क्यों कि ना जबरन तस्करी, ना पूरी तरह लीगल व्यापार फिर भी इतनी लड़कियां क्यों खिंची चली आती हैं।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, मानव तस्करी का संदेह आम तौर पर साबित नहीं हो सकता, क्योंकि महिलाएं काम की जानकारी के साथ आती हैं। काफी हद तक स्वतंत्र रूप से काम करती हैं और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा रखती हैं। जर्मनी में वेश्यावृत्ति पर कानून है, लेकिन फर्जी डॉक्यूमेंट पर आने की वजह से इन पर कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल, चीन और हांगकांग की मंदारिन बोलने वाली महिलाओं के विज्ञापन सेक्स ट्रेड वेबसाइटों पर आम हो गए हैं। कई महिलाएं ऐसे संपर्कों पर निर्भर होती हैं जो एयरपोर्ट पिकअप, आवास और काम की व्यवस्था करते हैं। इन लड़कियों के लिए यह विदेश में कमाई का मौका है। जर्मनी के सेक्स ट्रेड में चीनी महिलाओं की भागीदारी पर तब ध्यान गया, जब पिछले साल कोलोन के पास्चा ब्रॉथल पर छापा पड़ा। 2021 में एक चीनी निवेशक ने इस 11-मंज़िला इमारत को खरीदा था, जिसे यूरोप का सबसे बड़ा ब्रॉथल माना जाता है।
read more: Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत, कई घायल