Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो

Ads

उत्तराखंड में साल 2026 की पहली भारी बर्फबारी के बीच टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग से शादी की अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं। बर्फ से ढकी सड़कों पर दूल्हा पैदल बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा, वहीं त्रिजुगीनारायण मंदिर में बर्फबारी के बीच विवाह संपन्न हुआ। इन दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 02:46 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 04:05 PM IST

Uttarakhand Snowfall / Image Source : x

HIGHLIGHTS
  • टिहरी गढ़वाल में भारी बर्फबारी के कारण दूल्हा पैदल बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा।
  • बर्फबारी के बावजूद बारातियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते तय किया सफर।
  • रुद्रप्रयाग के त्रिजुगीनारायण मंदिर में बर्फबारी के बीच विवाह की रस्में पूरी की गईं।

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को साल 2026 की पहली भारी बर्फबारी ने पूरे राज्य को सफेद चादर से ढक दिया है। इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों और कारोबारियों के साथ-साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बर्फबारी का नज़ारा लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी बारात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबका दिल जीत लिया है। Uttarakhand Snowfall 2026 भीषण बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच दूल्हा और उसके बाराती सड़क पर उतरकर पैदल ही बारात लेकर निकल पड़े। हैरानी की बात यह है कि बर्फबारी के बावजूद बारातियों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे दूल्हे के साथ नाचते-गाते नजर आए।

बर्फबारी के बीच दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला टिहरी गढ़वाल जिले के मोरियाना टॉप क्षेत्र का है। Viral Wedding Video अचानक हुई बर्फबारी से सड़कें बर्फ की मोटी चादर से ढक गई थीं और बारातियों के वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए। विवाह स्थल तक पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा और गाड़ियों से आगे बढ़ना मुश्किल हो गया।

विवाह स्थल तक पहुंचने के लिए दूल्हे समेत सभी बारातियों ने मजबूरी में बाकी रास्ता पैदल ही तय किया। दूल्हा मोरियाना टॉप से बिंदाल कोटी तक पैदल चलकर दुल्हन को लेने पहुंचा। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इतनी ठंड और भारी बर्फबारी के बावजूद बाराती नाचते-गाते बारात लेकर चलते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रुद्रप्रयाग में भी दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

ऐसा ही एक और वीडियो रुद्रप्रयाग से भी सामने आया है, जहां शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बीच त्रिजुगीनारायण मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर विवाह संपन्न किया। शादी के दौरान सभी ठंड से ठिठुरते रहे, लेकिन इसके बावजूद विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं और बर्फबारी के बीच मंदिर परिसर में चहल-पहल बनी रही। Viral Wedding Video  बर्फबारी के बीच ढोल-नगाड़ों की थाप पर पैदल चलते बारातियों का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर हर किसी की पसंद बन गया है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से बर्फबारी और मस्ती के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहाँ लोग इस बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। Viral Video हालाँकि, बर्फबारी ने जहाँ पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है, वहीं ठंड के मौसम को और भी कठिन बना दिया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 

यह वायरल बारात किस जिले की है?

यह वायरल बारात उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के मोरियाना टॉप क्षेत्र की है।

बारात को पैदल क्यों जाना पड़ा?

भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई थीं और वाहन रास्ते में फंस गए थे, इसलिए बारात को पैदल जाना पड़ा।

रुद्रप्रयाग में विवाह कहां संपन्न हुआ?

रुद्रप्रयाग जिले के त्रिजुगीनारायण मंदिर में बर्फबारी के बीच विवाह संपन्न हुआ।