नई दिल्ली। boss started doing ‘dirty work’ with girl : हमारे देश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, शोषण और अत्याचार जैसी घटनाएं आए दिन सामने आती है। कभी घर के किसी सदस्य का तो कभी ऑफिस के बॉस ये किसी सहयोगी का, महिलाएं अक्सर शोषण का शिकार होती है। इनमें से कुछ मामले सामने आते है और कुछ बंद आवाजों में दब कर रह जाते हैं। कई बार महिलाएं समाज और लोगों के सामने अपनी इज्जत बचाने के लिए इस अत्याचार को छुपा कर रखती है। आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने वाले हैं। जहां एक लड़की की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके ऑफिस का बॉस उसे बार-बार होनी हवस का शिकार बनता था। बॉस बार-बार युवती को होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया करता था।
एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अंजली मेहता (बदला हुआ नाम) का है। अंजलि एक प्राइवेट कंपनी में काम किया करती है। वह बताती है कि घर वालों ने काफी मेहनत और खर्चा करके उसे इंजीनियर बनाया। इसके बाद एक प्राइवेट कंपनी में उसकी जॉब लगी। वह बहुत मेहनत और लगन के साथ अपना काम करने लगी। तभी एक दिन एक बार घर में जरूरत होने पर उसने कंपनी से कुछ लोन लिया और उस लोन की कीमत उसे आज भी अपनी इज्जत दांव पर लगा कर चुकानी पड़ रही है।
एक चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान, अंजली बताती है कि ‘जब मैंने कंपनी ज्वाइन की थी तब ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन जब मैंने वहां से लोन लिया तो मेरे बॉस का बर्ताव कुछ बदल सा गया। वह मुझे गंदी नजरों से देखने लगा। कभी अपने केबिन में बुलाता, तो कभी मेरी डेस्क पर आकर ही चिपक के खड़ा हो जाता। मैं उन्हें आंखे दिखाती उनसे छुपती लेकिन वो बार-बार मेरे सामने आ जाते।’
इसके आगे अंजलि ने बताया कि ‘एक बार की बात है बॉस ने मुझे फोन करके होटल में बुलाया और कहा कि यहां क्लाइंट के साथ मीटिंग है। मैं अपना बैग उठाकर ऑफिस से ही होटल के लिए निकल पड़ी। जब मैं वहां पहुंची तो मीटिंग रूम में कोई नहीं था। बॉस को फोन किया तो उसने कहा कि कमरे में आ जाओ। मैं कमरे में पहुंची तो वह काले रंग का बाथरूम रोब पहने शराब का गिलास हाथ में लिए बैठा हुआ था। मैंने पूछा कि सर मीटिंग का क्या हुआ? तो उन्होंने मुझे बोला आओ बैठो। मैं बैठी तो वह मेरे करीब आकर बैठ गया। उसके बाद मुझे यहां वहां छूने लगा। मैंने मना किया लेकिन माना नहीं और मुझे धमकी देने लगा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वह कंपनी से मुझे निकाल देगा और लोन न चुका पाने के चलते मेरी शिकायत भी कर देगा। इसके बाद मैं भला क्या करती, मैं उसकी बातों में आ गई और हमारे बीच शारीरिक संबंध बना।’
अंजलि ने बताया कि ‘ये सिर्फ एक बार की बात नहीं है, इसके बाद हफ्ते में दो से तीन बार वह मुझे होटल रूम में बुलाने लगा और मेरे साथ रेप करने लगा। वो इतना मोटा है कि उसे देखकर ही मुझे चिढ़ मचने लगती है। एक बार तो उसने अपने दोस्त को भी मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। मैं बुरी तरह से फंस चुकी हूं ना यहां की रही ना वहां की रही। मुझे वही करना पड़ता है जो मेरा बॉस कहता है।’