सुहागरात पर वीडियो बनाना दूल्हा-दुल्हन को पड़ा भारी, गलती से दब गया शेयर बटन, हो गया वायरल!
सुहागरात की यादें संजोने दूल्हा-दुल्हन शूट कर रहे थे वीडियो : Bride-Groom themselves Shot video of Suhagrat, it went viral by deception
Bride-Groom Makes video of Suhagrat
आज के दौर हर कोई अपने खुशनुमा पलों कैमरे में कैद करना चाहता है और उसे संजोकर रखना चाहता है। लेकिन कभी कभी ऐसा करना भारी पड़ जाता है। कई बार हमारे फोन से कुछ ऐसी चीजें शेयर हो जाती हैं जो बाद में वायरल (viral video) होने लगती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन नजर आ रहे हैं और ये वीडियो कही और का नहीं बल्कि सुहागरात का है।
अगर वीडियो की बात की तो इस वीडियो में नई नवेली दुल्हन शीशे के सामने खड़े होकर अपनी गहने उतारती है और जब वह ज्वैलरी नहीं उतार पाती तो दूल्हा मदद के लिए उसके पास आता है और फिर धीरे-धीरे उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती हैं और पल फोन में रिकॉर्ड हो जाता है।
Read More : रंगपंचमी से बदलेगा पांच राशियों का भाग्य, इन लोगों को होगा धन लाभ, हर कार्य में मिलेगी सफलता
माना जा रहा कि नए नवेले शादीशुदा जोड़े ने अपने जीवन की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए इस पल को रिकॉर्ड रिकॉर्ड करना चाहा होगा, लेकिन किसी गलत बटन पर क्लिक होने की वजह से यह वीडियो आउट हो गया और अब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



