chacha ji talked with donkey
नईदिल्ली। chacha ji talked with donkey सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की वीडियो वायरल होते रहते है। कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है, जिसे देखने के बाद काफी पसंद किया जाता है। ऐसा ही इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
chacha ji talked with donkey दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक इंसान कोई नहीं मिला तो गधे से ही बात करने लग जाते है। जिसके बाद इसी बीच कुछ ऐसा होता है जिसे देखने के बाद आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
वीडियो में गधे सड़क पर आराम से खड़ा रहता है। तभी चाचाजी उसके पास पहुंच गए। वो गधे के पास पहुंचते ही उससे बात करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वो गधे की तरह ही आवाज निकालते हैं।
शुरुआत में तो चाचाजी को कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन बाद में गधा भी तुरंत उन्हीं की तरह करने लगता है। मानो वो चाचाजी की बात का जवाब दे रहा हो। फ्रेम में ये नजारा देखकर कोई भी अपना सिर पकड़कर बैठ जाएगा।