color of a woman's Colour of Dress Change
नईदिल्ली। color of a woman’s Colour of Dress Change सोशल मीडिया पर कई प्रकार के जादूगर के वीडियो देखने को मिलते है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आंखों के सामने ही कपड़े बदल लेते है और हमें पता भी नहीं चलता। वहीं कई जादूगर ऐसे होते है जो आपके आंखों के सामने ही कपड़े का कलर बदल देते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला सफेद कलर की ड्रेस पहनी होती है और धूप में जाते ही उनके ड्रेस का कलर चेंज हो जाता है।
color of a woman’s Colour of Dress Change महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने महिल का ये वीडियो पोस्ट किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला सफेद कलर की ड्रेस में नजर आती है और जैसे ही उसके कपड़े पर सूर्य की किरणें पड़ती है, उनके ड्रेस का कलर आप ही आप बदल जाता है और गुलाबी कलर हो जाता है।
जिसके बाद महिला फिर छांव में जाती है तो उनका ड्रेस का कलर फिर सफेद हो जाता है। इसे देखने के बाद कुछ पल के लिए यह जरूर लगेगा कि महिला ने जरूर अपनी ड्रेस पर कुछ किया होगा लेकिन जैसे ही महिला फिर से छांव में आती है तो ड्रेस सफेद हो जाती है।