शराब और वियाग्रा के नशे में ऐसा करना कपल को पड़ा भारी, जोश में हो गया हादसा

शराब और वियाग्रा के नशे में ऐसा करना कपल को पड़ा भारी, Couple got heavy to do this while intoxicated with alcohol and Viagra

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Couple drunk with alcohol and viagra

Couple drunk with alcohol and viagra: ब्रिटेन। ब्रिटेन में अपनी जिंदगी के बेहद खास दिन एक कपल ने जोश में ऐसा होश खोया कि उसके बाद मिला दर्द वो अभी तक भुला नहीं पाए होंगे। लिवरपूल में रहने वाला एक कपल इसी साल अपनी तीसरी एनिवर्सरी मनाने के लिए काफी उत्साहित था। दोनों ने सेलिब्रेशन के लिए बड़ी जबरदस्त तैयारी की थी। इसी बीच अतिउत्साह में पहले तो दोनों ने जमकर शराब पी। इसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन वियाग्रा ऑर्डर कर दी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: व्हाइट ब्रालेट और रिप्ड डेनिम में एक्ट्रेस ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरों में देखें किलर लुक 

होटल में कमरा भी किया था बुक
‘द सन’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉब एन्ड्रू अपनी 25 साल की गर्लफ्रेंड इजाबेल वूल्फ ने अपनी थर्ड एनिवर्सरी मनाने के लिए जमकर तैयारी की थी। इसके लिए उन्होंने कई दिन पहले शहर से दूर एक होटल में कमरा बुक करा लिया था। जहां म्यूजिक और लाइटिंग का बेहद शानदार इंतजाम था। अपने स्पेशल दिन को सुपर स्पेशल बनाने के लिए वो होटल में अपने साथ ढ़ेर सारा सामान लेकर पहुंचे थे।

Couple drunk with alcohol and viagra: अस्पताल पहुंचने के बाद इस कपल ने बताया पहले तो उन्होंने चंद घंटों में ही शराब की तीन बोतलें गटक लीं। उसके बाद वियाग्रा खाने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। सुकून के प्राइवेट और निजी पलों के दौरान बॉयफ्रेंड लहूलुहान हो गया। दरअसल इस हादसे में बॉयफ्रेंड रॉब का प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद फौरन एंबुलेंस को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Read more: Google Storage Update: Google यूजर्स को बड़ा तोहफा! अब 15GB के बजाए मिलेगा इतना स्टोरेज, देखें और भी बहुत कुछ… 

डरें नहीं इलाज कराएं
आपको बताते चलें कि इसके बाद रॉब का लंबा इलाज चला। उसे डॉक्टरों ने ढेर सारी नसीहतें देकर डिस्चार्ज किया था। वहीं सही समय पर सही इलाज मिलने की वजह से वह कुछ दिनों के इलाज के बाद रिकवर करने लगा था। प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर होने की घटनाएं रेयर तौर पर ही देखने को मिलती हैं, लेकिन डॉक्टरों का यह भी कहना है कि कई बार लोग शर्म की वजह से अस्पताल नहीं जाते हैं। लेकिन ऐसी भूल करना जानलेवा कदम साबित हो सकता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें