लॉन्ग ड्राइव पर निकले पति-पत्नी, स्टेयरिेंग छोड़कर चलती कार में कपल करने लगे मस्ती, बेहद मजेदार है ये वीडियो
लॉन्ग ड्राइव पर निकले पति-पत्नी, स्टेयरिेंग छोड़कर चलती कार में कपल करने लगे मस्ती! Chalti Car me Romance Kar Rahe Pati Patni
नई दिल्ली: Chalti Car me Romance Kar Rahe Pati Patni भारतीय बाजार में इन दिनों एसयूवी क्लास की गाड़ियों की भारी डिमांड देखने को मिल रहा है। लोगों को एसयूवी गाड़ियां बेहद पसंद आ रही है। वहीं, आज कल एसयूवी क्लास की गाड़ियों में एक से एक बढ़कर फीचर्स आ रहे हैं, जिससे इन गाड़ियों के लिए लोगों का रूझान बढ़ रहा है। लेकिन आधुनिक फीचर्स का लोग गलत फायदा उठाने लगे हैं। ऐसे कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: C21 मॉल के तीसरे मंजिल से सीनियर डॉक्टर ने लगाई छलांग, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
Chalti Car me Romance Kar Rahe Pati Patni सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति-पत्नी लॉन्ग ड्राइव के लिए निकले हैं। इस दौरान वे महिद्रा की कार को ऑटोमेटिक ड्राइविंग मोड पर डाल दिया है और मस्ती करने लगते हैं। पति-पत्नी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: रिश्तें में थे भाई-बहन, चल रहा था दो साल से लव अफेयर, रेलवे पटरी पर मिली दोनों की लाशें
इस वीडियो को Xroaders नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसपर ज्यादातर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘यकीन मानिए आपने ऑटोमोबाइल से जुड़ा इतना अजीब और मूर्खतापूर्ण वीडियो नहीं देखा होगा। केवल रील बनाने के लिए ऐसी हरकत? वहीं एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘क्रूज अडेपटिव कंट्रोल को भारत के लोगों ने मजाक बनाकर रखा है, ऐसे लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल देते हैं’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जब विदेशियों के टेस्ला के साथ ऐसे वीडियो आ रहे थे तब बड़ी तारीफ हो रही थी, भारत में हो रहा है तो क्यों ज्ञान दिया जा रहा है?’
Just randomly happened to come across a reel !!
Trust,me you would not see such a bizarre & moronic stuff related to Automobile stuff !!
Unreal just for reel @anandmahindra @MahindraXUV700
it’s a travesty that we have to share roads with people like these
This is just insane… https://t.co/WOmgtvtVdb pic.twitter.com/jZhkX6YKIO
— Xroaders (@Xroaders_001) March 11, 2023

Facebook



