टमाटर बेच बना करोड़पति, सब कुछ मिल गया अब बस इस चीज के लिए परेशान किसान

Farmer becomes millionaire by selling tomatoes टमाटर बेच करोड़पति बना किसान, SUV खरीदी, कहा- अब दुल्हन के लिए परेशान

टमाटर बेच बना करोड़पति, सब कुछ मिल गया अब बस इस चीज के लिए परेशान किसान

became a millionaire by selling tomatoes

Modified Date: August 8, 2023 / 05:01 pm IST
Published Date: August 8, 2023 5:01 pm IST

Farmer becomes millionaire by selling tomatoes: टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर डाका डाल दिया है। देश भर में टमाटर के दाम ‘भाव’ खाने लगे हैं। अचानक टमाटर के दाम में आई इस तेजी ने जनता को चिंता में डाल दिया है। लेकिन, कुछ किसानों के लिए टमाटर की बढ़ते दामों ने मालामाल होने का रास्ता साफ कर दिया। ऐसा ही अनुभव कर्नाटक के चामराजनगर तालुक स्थित लक्ष्मीपुर निवासी राजेंद्र के साथ हुआ।

मालामाल हुआ किसान

Farmer becomes millionaire by selling tomatoes: आजकल टमाटर की कीमतें सतावें आसमान पर है। जिससे जहां आम उपभोगता परेशान हैं, वहीं कुछ किसान महंगी टमाटर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और अपनी हसरतें पूरी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है। दरअसल कर्नाटक भारत के प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में से एक है। कर्नाटाक कोलार और चामराजनगर टमाटर की खेती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं।

टमाटर बेचकर खरीदी SUV

Farmer becomes millionaire by selling tomatoes: कर्नाटक के चामराजनगर जिले के राजेश नाम के एक किसान ने अपनी 12 एकड़ जमीन में टमाटर उगाए और इस मौसम में लगभग 40 लाख रुपये कमाए। राजेश ने अब एक SUV कार खरीदा है। राजेश का कहना है अब उसे एक अच्छी दुल्हन की तलाश है।

 ⁠

Farmer becomes millionaire by selling tomatoes: राजेश का कहना है कि उसने अपने 12 एकड़ जमीन में टमाटर उगाए हैं और लगभग 800 बैग टमाटर बेचे। जिससे उसने करीब 40 लाख रुपये कमाए। राजेश का कहना है कि यदि टमाटरों की कीमतें ऐसी ही बनी रहीं, तो वो एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमा सकता है।

अब दुल्हन की है तलाश

Farmer becomes millionaire by selling tomatoes: राजेश का कहना है कि उसने कर दिखाया है कि एक किसान भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अब उसे एक अच्छी दुल्हन की तलाश है। राजेश के मुताबिक पहले शादी के लिए लड़िकयां उन्हें मना कर देती थीं क्योंकि दुल्हन के परिवार सरकारी और कॉर्पोरेट नौकरियों को प्राथमिकता देते थे। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है किसान अगर मेहनत तो उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो सकती है। SUV खरीदने के बाद अब मुझे एक दुल्हन की तलाश है।

ये भी पढ़ें- Loki Season 2: तहलका मचाने आ रहे THOR के भाई, ‘लोकी सीजन 2’ का ट्रेलर रिलीज, ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज इस दिन होगी रिलीज

ये भी पढ़ें- पूर्व स्टोर कीपर निकला करोड़ों का आसामी, लोकायुक्त के हाथ लगी करोड़ों की बेनामी संपत्ति

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...