हाथों से अंगूर खिलाने की नौकरी! सैलेरी के साथ मिलेगा अतिरिक्त भत्ता, खाना-शराब फ्री और भी बहुत कुछ

हाथों से अंगूर खिलाने की नौकरी! सैलेरी के साथ मिलेगा अतिरिक्त भत्ता, खाना-शराब फ्री और भी बहुत कुछ : Grapes Feeding Job, salary and allowance, food and alcohol free

  •  
  • Publish Date - October 5, 2022 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Housewifes get 45 thousand rupees

नई दिल्ली। Unique Job : कोरोना काल के बाद हर कोई आराम से बैठकर काम करना चाहता है। ऐसी लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। एक फेमस रेस्टोरेंट ने एक जॉब ऑफर की है। दरअसल, रेस्टोरेंट को ऐसे कर्मचारियों की तलाश है, जो ग्राहकों को अपने हाथों से अंगूर खिला सके। एक फेमस रेस्टोरेंट को कुछ ऐसे लोगों की तलाश है जो वहां आए ग्राहकों को अपने हाथ से अंगूर खिलाए। इस रेस्टोरेंट ने ‘अंगूर खिलाने वाले’ यानी Grape Feeder की नौकरी निकाली है। इसके लिए रेस्टोरेंट ने अखबारों में विज्ञापन भी दिया है।

Read More : भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

अखबार में दिया ऐसा विज्ञापन

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये खबर लंदन की है। जहां एक पॉश रेस्टोरेंट का Bacchanalia ने ये विज्ञापन निकाला है। ब्रिटिश बिजनेस टाइकून Richard Caring इस रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं। बता दें बीते दिन इस रेस्टोरेंट ने नौकरी के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया। इस विज्ञापन में बताया गया था कि वे Grape Feeder की जॉब के लिए लोगों की तलाश कर रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Read More : पूजा में शामिल होने जा रही दो युवतियों पर बदमाशों ने किया हमला, मचा बवाल, भाजपा नेताओं ने किया थाने का घेराव…

होनी चाहिए ये खूबी

वैसे तो ये काफी आसान काम लगता है लेकिन इस जॉब के लिए कुछ शर्तें भी हैं। इस शर्तों को पूरा करने वाले शख्स को ही इस रेस्टोरेंट में नौकरी मिलेगी। जैसे कि- आवेदक के हाथ खूबसूरत होने चाहिए। उसे यूनानी और लैटिन की बुनियादी समझ हो। बता दें नौकरी वाले विज्ञापन के अनुसार, सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को वेतन के अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे। जिसमें नियमित मैनिक्योर, बेहतरीन भोजन और शराब शामिल है।

Read More : PM Kisaan Scheme 12th installment: 12वीं किस्त से पहले सरकार ने किया बड़ा बदलाव, दिवाली से पहले खातों में आएंगे 2000 रु! ऐसे चेक करें अपना नाम

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Grape Feeder की जॉब पाने वाले शख्स को रेस्टोरेंट में आए ग्राहक को अपने हाथों से अंगूर खिलाना होगा। सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस जमाने में राजा-महाराजा वाली लाइफस्टाइल। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- ये कोई बहुत अच्छा आइडिया नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के इस नए आइडिया को पसंद भी किया।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें