Husband Demands Kidney Before Divorce: पत्नी ने मांगा तलाक तो पति बोला- पहले मेरी किडनी वापस करो जो तुम्हारी जान बचाने के लिए डोनेट की थी

Husband Demands Kidney Before Divorce: पत्नी ने मांगा तलाक तो पति बोला- पहले मेरी किडनी वापस करो जो तुम्हारी जान बचाने के लिए डोनेट की थी

Husband Demands Kidney Before Divorce: पत्नी ने मांगा तलाक तो पति बोला- पहले मेरी किडनी वापस करो जो तुम्हारी जान बचाने के लिए डोनेट की थी

Husband divorces woman who donated kidney to brother

Modified Date: February 20, 2024 / 02:25 pm IST
Published Date: February 20, 2024 2:25 pm IST

नई दिल्ली: Husband Demands Kidney Before Divorce आधुनिकता के इस दोर में तलाक और घरेलू हिंसा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश ही नहीं दुनियाभर में रोजाना ऐसे मामलों के करोड़ों केस दर्ज होने लगे हैं। वहीं, जब तलाक लेने के नाम पर पति-पत्नी दोनों ही ओर से अजीबोगरीब दावा किया जाता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां तलाक देने के लिए पती ने अपनी पत्नी की किडनी मांग ली है। पति की इस डिमांड पर पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले को सुलझा दिया है।

Read More: Know Your Nature From Eye Color: आपकी आखें खोलेगी सारे राज, आंखो के रंग से जानें व्यक्ति का स्वभाव 

Husband Demands Kidney Before Divorce मिली जानकारी के अनुसार डॉ रिचर्ड बतिस्ता और डॉनेल की शादी साल 1990 में हुई थी। शादी के कुद सालों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था। दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते थे। इसी बीच साल 2001 में डॉनेल की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने डॉनेल की दोनों किडनी खराब होने की बात कही, जिसके बाद पति रिचर्ड बतिस्ता ने पत्नी को किडनी दान करके उसकी जान बचाई।

 ⁠

Read More: CG Budget Session Live: अनुज शर्मा का दावा.. ‘शराब के साथ उसके खोखे में भी भ्रष्टाचार.. कभी किलो, कभी नग में बेचा’.. पर नहीं हुई चर्चा..

वहीं, दोनों के रिश्तों में मोड़ तब आया जब 2005 में डॉनेल ने अपने पति से तलाक मांग लिया। रिचर्ड बतिस्ता ने अपनी पत्नी पर अफेयर का आरोप लगाया। वहीं, रिचर्ड बतिस्ता ने तलाक से पहले ये भी दावा किया कि उसने ही जान बचाने के लिए किडनी दान की थी। ऐसे में उसे किडनी वापस चाहिए। पति की इस डिमांड सुनकर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Read More: Panna Crime News: ऑटो चालक को बुलाया घर, नकाबपोश ने सीने में दाग दी गोली, फिर… 

रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि किडनी वापस करना संभव नहीं है। इससे महिला की जान जा सकती है। साथ ही एक्सपर्ट्स ने ये भी कहा कि किडनी डोनेट करने के बाद अब वो महिला के शरीर में है, इसलिए अब वो किडनी डॉनेल की है ना कि रिचर्ड की। वहीं, पति की इस अजीब मांग पर नासाउ काउंटी सुप्रीम कोर्ट ने सख्त फैसला सुनाया। उनकी कोई भी मांग नहीं मानी गई। कोर्ट ने दस पन्नों के फैसले में कहा कि पति की मांग कानून के अनुसार किए जाने वाले समाधान के विपरीत है। ये भी कहा गया कि इस बात की भी संभावना है कि ऐसी मांगों के कारण पति किसी आपराधिक मुकदमे में फंस जाए।

Read More: Shivraj Singh : शिवराज सिंह के पौधारोपण संकल्प के तीन साल पूरे, पर्यावरण संतुलन को लेकर किया इन बातों का जिक्र

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"