Shivraj Singh : शिवराज सिंह के पौधारोपण संकल्प के तीन साल पूरे, पर्यावरण संतुलन को लेकर किया इन बातों का जिक्र

Shivraj Singh completes three years of tree plantation pledge, mentions these things regarding environmental balance

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 02:03 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 02:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज बड़ा दिन है। शिवराज सिंह चौहान के रोज पौधारोपण करने के संकल्प को आज पूरे तीन साल हो गए हैं। ​जिसके उपलक्ष्य में भोपाल के रविंद्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के पहले पूर्व सीएम ने नागरिकों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधे लगाए। इस सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत कई बीजेपी नेताओं की मौजूदगी दिखी।

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज यहाँ मौजूद लोग स्वयं आये है, इस कार्यक्रम में शामिल होने, शिक्षा, पर्यावरण क्षेत्र के दिग्गज सभी का अभिनन्दन और पर्यावरण से प्रेम करने वाले भांजे भांजियों और सभी को प्रणाम करता हूं। आज अधिकारपूर्वक कहना चाहता हूं दुनिया बड़ी खराब है खराब जमाना आ गया है मैं कहता हूं दुनिया खराब नहीं है, यहां अच्छा काम करने वाले ज्यादा है बुरा काम करने वाले कम है।

read more : Aaj Ka Current Affairs : क्या आप भी कर रहे है सरकारी नौकरी की तैयारी? पढ़े करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर.. 

पूर्व सीएम ने कहा कि चर्चा गुणों की होती है, यहां सब अच्छा काम करने की भावना से आए है। बुरा सोचे तो बुरा ही होता है, सब अच्छे है जो पेड़ लगा रहे। भारत के दुनिया को कई संदेश है, सत्य एक है, मैं कहना चाहता हूं कि सबको अपने जैसा मानो, सब एक है कोई पराया नही, सारी दुनिया एक परिवार है। यह संदेश भारत का है। हमने उद्घोषित किया, प्राणियों में भी सदभावना हो, विश्व का कल्याण हो, यह हमारे संतो का उपदेश है।

 

शिवराज सिंह ने कहा कि, मौसम बदल रहा है वैज्ञानिक बता रहे है धरती की सतह का तापमान बढ़ रहा है। ग्लेशियर पिघल रहे है, तबाही आ जायेगी, जलवायु परिवर्तन के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कमिटमेंट किये, संदेश दिया अपना जीवन धरती के अनुकूल बनाओ। धरती का शोषण रोकना होगा, जंगल खेत कट गए, अलग परिस्थिति पैदा कर दी। यह दुनिया के लिए गंभीर विषय,पीएम मोदी ने धरती को बचाने जो संदेश दिया उसे आत्मसात करना होगा।

read more : Maratha Reservation Latest : शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत मराठा आरक्षण, शिंदे सरकार ने कर दिया ऐलान 

पूर्व सीएम ने अपने संबोधन में कहा, मेरे मन में विचार आया जब मैं सीएम था, सबसे आसान और महत्वपूर्ण तरीका पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ। पेट न कटे जब तक अत्यंत आवयश्क न हो। खुद पेड़ लगाओ तब मैं कहने का अधिकारी होऊंगा, यह मेने सोचा, नर्मदा जयंती के दिन मेने संकल्प लिया कि रोज पेड़ लगाऊंगा, कोरोना में भी नही रुका। मेने जो पहला पेड़ लगाया अब वो मुझसे लंबा हो गया जब मैने देखा तो मैं पेड़ से लिपट गया।

 

जब तक जीवित हूँ पेड़ लगाऊंगा, पीएम मोदी ने भी कहा कोई एक सामाजिक काम हाथ मे लो, धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना है तो पेड़ लगाओ। समाज और सरकार को मिलकर यह काम करना चाहिए। धरती और फिर पेड़ की सुरक्षा होनी चाहिए, मैं सीएम से कहूंगा कि पेड़ लगाने के लिए जगह चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp