Earn by selling old notes and coins : अगर आपके पास है 1 रुपए के ऐसे नोट तो बदले में मिल सकते हैं 40 हजार, जानिए कैसे

Earn by selling old notes and coins : अगर आपके पास है 1 रुपए के ऐसे नोट तो बदले में मिल सकते हैं 40 हजार, जानिए कैसे

Earn by selling old notes and coins : अगर आपके पास है 1 रुपए के ऐसे नोट तो बदले में मिल सकते हैं 40 हजार, जानिए कैसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: July 13, 2021 9:30 am IST

Earn by selling old notes and coins

नई दिल्ली अभी तक आपने 10 या फिर 20 रुपए के पुराने नोट के बदले लाखों रुपए मिलने के बारे में आपने जरूर सुना होगा। अब 1 रुपए के पुराने नोट के बदले 40 हजार रुपए मिले रहे हैं। आपको ये जानकार बेहद खुशी होगी कि आप जितने ज्यादा नोट देंगे आपको उसके हिसाब से रकम मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं..

Read More News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सावारों को कुचला, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

दरअसल 1 रुपए के पुराने नोट की शर्त यह है कि नोट भारत की आजादी से पहले 1935 का हो, इस नोट पर किंग जॉर्ज फिफ्थ का फोटो छपा हो और जिसके ऊपर जे डब्ल्यू केली के सिग्नेचर हो। ऐसे एक नोट के बदले 40 हजार रुपए मिल रहे हैं।

 ⁠

Read More News: सलाखों के पीछे पहुंचे भाजपा विधायक, जानिए क्या है मामला 

वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें लकी नंबर और रेयर कलेक्शन के नोट्स खरीदने का शौक होता है। ऐसे कई लोग इन लकी चार्म्स के लिए लाखों-करोड़ों भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी का नतीजा है कि पुराने नोट्स की कीमत ऑनलाइन बाजार में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

Read More News: योगी मॉडल…MP में दंगल! इतना गंभीर मुद्दा एक बार फिर सियासी बयानबाजी के बीच दबकर रह जाएगा?

इसी तरह 1943 के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर सी ने साइन वाले 10 रुपए के एक नोट की कीमत 45 हजार रुपए तक मिल सकती है। सोचिए यदि आपके पास ऐसे कुछ रेयर नोट हों तो रातोंरात लखपति बन सकते हैं। आपको बता दें ​कि आईबीसी24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Read More News: तंज का तीर…रमन पर निशाना! जुबानी जंग छत्तीसगढ़ को शराबबंदी की ओर ले जाएगा या उलझकर कहीं खो जाएगा?


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.