‘मोहब्बत की नहीं जाती, हो जाती है…’, 70 साल के शख्स पर फिदा हुई 19 साल की ये खूबसूरत लड़की, सुनाई प्रेम की दास्तां

Viral marrige Pakistan: कहते हैं प्यार में किसी का जोर नहीं चलता। कब किसी को किससे प्यार हो जाए, कह नहीं सकते। प्यार में लोग ....

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Liaquat-Shamaila love story viral

Viral marrige Pakistan: कहते हैं प्यार में किसी का जोर नहीं चलता। कब किसी को किससे प्यार हो जाए, कह नहीं सकते। प्यार में लोग सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहते हैं। अपने प्रेमी पर सब कुछ लुटाने के लिए तैयार रहते हैं। ये मोहब्बत की तड़प ही ऐसी चीज है, जिसमें आदमी खो जाता है। डूब जाता है। उसे कुछ ख्याल ही नहीं रहता है। कब दिन हुआ, कम शाम कुछ ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान की 19 साल की इस खूबसूरत लड़की को…

read more: Bhanupratappur : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या। SP Shalabh Kumar Sinha ने की पुष्टि

पाकिस्तान में सुबह की सैर पर निकली एक 19 साल की लड़की का दिल 70 साल के बुजुर्ग पर आया तो उसने उन्हें अपना हमसफर बनाकर ही चैन की सांस ली। दरअसल इस जोड़े की उम्र में 50 साल से ज्यादा का अंतर है। इनकी लव स्टोरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों ने नैन लड़ने से लेकर इजहार-ए-मोहब्‍बत’ और फिर शादी तक का अफसाना बड़ी तसल्ली से बताया है।

read more: Gwalior Truck Fire News : केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग। आग की लपटों में टैंकर जलकर हुआ खाक

Liaquat-Shamaila love story viral : इस न्यूली वेडेड कपल का नाम लियाकत और शमाइला है। दोनों लाहौर में हंसी खुशी रह रहे हैं। इस बीच लियाकत और शमाइला ने अपनी मुकम्मल हुई लव स्टोरी को लेकर क्या कहा, आइए बताते हैं। दरअसल शमाइला से जब पूछा गया कि आपके शौहर की उम्र तो बहुत ज्‍यादा हैं तो नई नवेली दुल्हन ने कहा, ‘देखिए इश्‍क में उम्र नहीं देखी जाती है, बस मोहब्‍बत हो जाती है। इसमें जात-पात, ऊंच और नीच कुछ मायने नहीं रखता है, तो ऐसे में मुझे भी मोहब्‍बत के इस मर्ज ने जकड़ लिया।’वहीं लियाकत ने अपनी प्रेम कहानी सुनाते हुए अपने दिल का हाल बयान करते हुए कहा, ‘रोमांटिक होने के लिए उम्र का कोई तकाजा नहीं होता है। हर उम्र का अपना एक अलग रोमांस होता है।’ आगे की कहानी आप खुद ही देख-सुन लीजिए।